नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के अभिनय से सजी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'गोल्ड' को दर्शकों और समीक्षकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर नया रिकॉर्ड कायम कर लिया। पहले ही दिन फिल्म 25.25 करोड़ रुपए का कारोबार करने वाली यह अक्षय की पहली फिल्म साबित हो गई है। अब फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने 'गोल्ड' के दूसरे दिन के कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है।
उन्होंने ट्वीट किया, "बुधवार- 25.25 करोड़, गुरुवार- 8 करोड़, कुल- 33.25 करोड़ रुपए।" फिल्म को 15 अगस्त को नेशनल हॉलीडे का पूरा फायदा मिला। हालांकि कहा जा रहा है कि शनिवार और रविवार की छुट्टी में भी फिल्म की कमाई और बढ़ सकती है। गौरतलब है कि फिल्मकार रीमा कागती के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारतीय हॉकी टीम के इतिहास पर आधारित है। जब आजाद भारत में पहली बार अपने देश के लिए हॉकी खेली गई और वर्ष 1948 में अपना पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल भी जीता।
बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार हॉकी कोच तपन दास की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में उनके साथ छोटे पर्दे की 'नागिन' कही जाने वालीं अभिनेत्री मौनी रॉ़य भी मुख्य किरदार में दिखाई दे रही हैं। बता दें कि इस फिल्म से उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की है और यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
Latest Bollywood News