महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की जिंदगी से प्रेरित फिल्म 'गॉड ऑफ क्रिकेट' अगले साल उनके 48वें जन्मदिन पर 24 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी। मेकर्स ने मोशन पोस्टर के जरिए इसकी घोषणा की है। इसकी अनाउंसमेंट मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट की आवाज के जरिए की गई है। पोस्टर में एक घुंघराले बाल वाला बच्चा बैट के साथ दिखाई दे रहा है।
प्रोड्यूसर विनय भारद्वाज ने कहा, 'महेश भट्ट ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर सामने आए फिल्म के मोशन पोस्टर में वॉयस ऑफ होप दिया। फिल्म का मोशन पोस्टर अपने आप में बहुत प्रेरणादायक है, जो एक युवा क्रिकेटर को "भगवान ने कहा है तो बस खेलना है" जैसे शब्दों को दिखाता है।'
महेश भट्ट ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'एक सच्चा हीरो जानता है कि अगर अब तूफानी हो सकता है, लेकिन ये हमेशा के लिए बारिश नहीं है। #GodOfCricket जल्द आने वाला है।'
फिल्म में लीड रोल निभाने वाले संग्राम सिंह ने कहा, 'खेल आधारित फिल्म में अभिनय करना बहुत अच्छा होगा, क्योंकि मैं खेल में सक्रिय रूप से शामिल रहा हूं। 'गॉड ऑफ क्रिकेट' की कहानी फिल्म के संरक्षक के सक्षम मार्गदर्शन के साथ एक समृद्ध अनुभव होगा।'
इस फिल्म को शाइनिंग सन स्टूडियोज, येलोस्टोन स्टूडियोज और चांद जन्नत फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म प्रतिष्ठित क्रिकेटर के लिए एक ट्रिब्यूट होगा और कहानी एक ऐसे बच्चे के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो एक डाई-हार्ड सचिन प्रशंसक है।
Latest Bollywood News