मुंबई: पंजाब के जाने माने अभिनेता और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल ने अपने बेहतरीन गानों और शानदार अभिनय से दर्शकों को अपना बनाया है। हालांकि उनके चाहने वालों में पंजाबी फैंस की संख्या ज्यादा देखने को मिलती है। लेकिन इस बार गिप्पी का गुस्सा बॉलीवुड पर फूट पड़ा है। दरअसल गिप्पी ग्रेवाल का कहना है कि फिल्मों में ज्यादातर सिख कलाकारों को मूर्ख और कॉमिक अदाज में दिखाया जाता है, जो गलत है। वह इन दिनों अपनी आगामी बॉलीवुड फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। इसके अलावा वह जल्द ही पंजाबी फिल्म 'मंजे बिस्तरे' में भी नजर आने वाले हैं। फरहान अख्तर के अभिनय से सजी 'लखनऊ सेंट्रल' में गिप्पी 'सरदार' की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं।
उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि बॉलीवुड फिल्मों में 'सरदारजी' के किरदार को कई बार गलत तरीके से पेश किया गया है। लोगों ने सरदार के किरदार का मजाक बनाया है। मुझे लगता है कि यह हमारे समुदाय, हमारी संस्कृति और देश में हमारे योगदान की जानकारी और ज्ञान की कमी के कारण ऐसा हो रहा है।
'अंग्रेजी बीट' जैसे गीत के लिए पहचाने जाने वाले गिप्पी ने यो यो हनी सिंह, बादशाह और दिलजीत दोसांज के साथ मिलकर कई गीत गाए हैं। उनका कहना है कि वे भाइयों की तरह हैं। वे दूसरों से प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं, एक-दूसरे से नहीं।
Latest Bollywood News