अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपनी अपकमिंग मूवी की अनाउंसमेंट कर दी है। वो पहली बार एक्ट्रेस यामी गौतम के साथ काम करेंगे। दोनों की मूवी का नाम 'गिन्नी वेड्स सनी' है। इस फिल्म से दोनों की पहली झलक और रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, "गिन्नी वेड्स सनी फिल्म की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। यामी गौतम और विक्रांत मैसी की मूवी 9 अक्टूबर 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।"
'हसीन दिलरुबा' में तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के साथ नजर आएंगे हर्षवर्धन राणे
पुनीत खन्ना द्वारा निर्देशित इस फिल्म का गाना भी सामने आ गया है। इसमें यामी और विक्रांत पंजाबी गाने पर थिरकते नज़र आ रहे हैं।
विक्रांत मैसी हालिया रिलीज हुई 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारें' में भी दिखाई दिए थे। इसमें भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन सहित कई सितारें अहम भूमिका में हैं। ये मूवी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। विक्रांत फिल्मों के अलावा कई वेब सीरीज में भी नज़र आ चुके हैं।
यामी की बात करें तो वो बेहजाद खंबाटा द्वारा लिखित और निर्देशित 'ए थर्सडे' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
Latest Bollywood News