A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड मनमोहन सिंह पर बन रही फिल्म में ये अभिनेत्री निभाएंगी सोनिया गांधी का किरदार, इस तरह कर रही हैं तैयारी

मनमोहन सिंह पर बन रही फिल्म में ये अभिनेत्री निभाएंगी सोनिया गांधी का किरदार, इस तरह कर रही हैं तैयारी

अनुपम खेर के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर चर्चा बनी हुई है। फिल्म में उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। इनके अलावा इस फिल्म में जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट को भी एक अमह भूमिका में देखा जाने वाला है। दरअसल फिल्म में वह सोनिया गांधी के किरदार में नजर आएंगी।

<p>Sonia Gandhi</p>- India TV Hindi Sonia Gandhi

नई दिल्ली: पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर चर्चा बनी हुई है। फिल्म में उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। इनके अलावा इस फिल्म में जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट को भी एक अहम भूमिका में दर्शक देख सकेंगे। दरअसल फिल्म में वह सोनिया गांधी के किरदार में नजर आएंगी। बता दें कि यह फिल्म संजय बारू द्वारा लिखी गई किताब द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर आधारित है। वैसे कुछ वक्त से तो लगातार फिल्म में अनुपम खेर के किरदार के काफी लुक और वीडियो सामने आ चुके हैं। लेकिन अब फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका रहीं सुजैन का भी एक वीडियो सामने आया है।

देश के नंबर वन चैनल इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सुजैन को सोनिया के किरदार में अपने डायलॉग्स बोलते हुए देखा जा रहा है। वैसे इसे देखकर तो साफ कहा जा सकता है कि सुजैन अपनी भूमिका को दर्शकों के सामने बेहतरीन ढंग से उतारने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी वह एक टीवी सीरीज में सोनिया गांधी का किरदार निभा चुकी हैं।

फिल्म में अनुपम और सुजैन के अलावा अक्षय खन्ना और अहाना कुमार भी अहम रोल निभाते दिखेंगे। जहां एक ओर अक्षय को मनमोहन सिंह के सलाहाकार संजय बारू के किरदार में देखा जाएगा, वहीं अहाना, प्रियंका गांधी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। बता दें कि पिछले दिनों जारी किए गए फिल्म के वीडियो और लुक्स ने दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ा दी है। यह फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Latest Bollywood News