राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती बॉलीवुड हस्तियों ने उनके आदर्शों को याद दिया है। महात्मा गांधी का गुजरात के पोरबंदर में 1869 में आज ही के दिन जन्म हुआ था। शबाना आजमी, रितेश देशमुख, दिशा पाटनी और सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित कई सेलेब्स ने पोस्ट शेयर किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने वीडियो शेयर किया।
शबाना आजमी ने ट्वीट किया, "महात्मा गांधी की बर्थ एनिवर्सिरी पर उन्हें याद कर रही हूं। उनके आदर्शों के जरिए इस अंधेरे से रोशनी में जाने का रास्ता मिलने की आशा है।"
कमल हासन ने गांधी जयंती पर पोस्ट शेयर किया है।
रितेश देशमुख ने लिखा, "आज हमें महात्मा गांधी जी के विचारों की ज़रूरत सबसे ज़्यादा है। जो बदलाव हम अपने देश में चाहते हैं, वो ही बदलाव हमें सबसे पहले अपने अंदर लाना होगा। #GandhiJayanti #JaiHind"
उर्मिला ने ट्वीट किया, “वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीर परायी जाणे रे”
इमरान हाशमी ने महात्मा गांधी का कोट शेयर किया है।
रणदीप हुड्डा ने गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पोस्ट शेयर किया है।
Latest Bollywood News