अगर टीवी पर नहीं देख पाए PM Modi का पर्सनल इंटरव्यू, तो यहां देखिए, हो जाएंगे इमोशनल
प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी बातें कीं।
पीएम नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने टीवी पर पहली बार नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू दिया है। उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार(Akshay Kumar) के साथ अपने जीवन की कुछ निजी बातें साझा की। अगर आप प्रधानमंत्री मोदी का पूरा इंटरव्यू टीवी पर नहीं देख पाए हैं तो यहां पढ़िए उनका पूरा इंटरव्यू।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अक्षय कुमार को इंटरव्यू दिया। जिसमें पीएम मोदी ने बताया- मैंने कभी नहीं सोचा था कि पीएम बनूंगा। मेरी हमेशा से सेना में जाने की इच्छा थी। मैं दूसरों से सीखता भी हूं, सिखाता भी हूं। मैं अनुशासित हूं, किसी का अपमान नहीं करता हूं।
इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने पूछा क्या आपका मन नहीं करता है आप अपने घरवालों के साथ रहें। इस बात का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा- मैंने बहुत ही कम उम्र में घर छोड़ दिया था। जिसकी वजह अब मैं मोह त्याग चुका हूं। मैं राजनीति में आने से पहले ही घर छोड़ चुका हूं। जिसकी वजह से अब घर बालों के साथ रहने का मोह कम हो गया है। जब भी मन करता है तो मां को अपने पास रहने के लिए बुला देता हूं। मैं मां को जब अपने पास रहने के लिए बुलाता था तो मां कहती हैं थी- मेरे पीछे क्यों समय खराब करते हो।
अक्षय कुमार ने पीएम मोदी की नींद के बारे में भी पूछा। आप 3 या 4 घंटे ही क्यों सोते हैं? जिस पर पीएम ने कहा- राष्ट्रपति ओबामा पहली बार मेरी नींद पर उलझ गए। हम दोनों अच्छे दोस्त हैं और वो जब भी मिलते हैं पूछते हैं- नींद बढ़ाई या नहीं'।
अक्षय कुमार ने पूछा- क्या आप संन्यासी बनना चाहते थे? या सैनिक या आर्मी में जाना चाहते थे? जिस पर पीएम मोदी ने कहा-कभी फौज वाले यूनिफॉर्म में निकलते थे तो मैं उन्हें देखता था। उन्हें कभी बच्चे की तरह खड़े होकर सैल्यूट कर देता था। उतने में 1962 का वॉर हो गया तो मन में हो गया, ये देश के लिए जीने-मरने वाला रास्ता है। इतने में एक बार मैंने कहीं पढ़ा गुजरात में कोई सैनिक स्कूल है कि उसमें आप दाखिल हो सकते हैं पिताजी को कहा...ऐसा-ऐसा है मैं वहां जाना चाहता हूं उन्होंने कहा - अपने पास पैसे कहां हैं।तुम कहां पढ़ने जाओगे जामनगर? जामनगर तक कौन ले जाएगा तुम्हें?
पीएम मोदी के पास एमएलए बनने से पहले बैंक अकाउंट नहीं था। जब वह एमएलए बने उसके बाद उनकी सैलरी आना शुरू हुई और तभी से उनका अकाउंट शुरू हुआ। इससे पहले उनका बचपन में अकाउंट खुला था। मगर उस अकाउंट का कभी इस्तेमाल नहीं किया।
पीएम मोदी ने कहा- आपने मुझे फैशन स्टेटमेंट के लिए पूछा ये बात सही है कि ढंग से रहना मुझे पसंद है। ये मेरी प्रकृति थी
शायद एक कारण ये भी था कि गरीबी के कारण लोगों के बीच में तो उसको overcome करने के लिए। शायद साइकोलॉजी पढ़ी होगी बचपन में ऐसा मुझे लगता है तो मैं क्या करता था। हमारे घर में प्रेस करने नहीं थी। तो मैं जो बर्तन का लोटा रहता है उसमें कोयला भर देता था गर्म करके और उसी से कपड़ों को प्रेस करता था और पहन के जाता था।
Also Read:
ममता से कुर्ते लेकर पीएम मोदी ने साबित कर दी ये खास बात, गिफ्ट के मामले में...