A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड इस शहर के लिए खुशखबरी, फ्री में देखिए अक्षय की ‘रुस्तम’

इस शहर के लिए खुशखबरी, फ्री में देखिए अक्षय की ‘रुस्तम’

अक्षय कुमार के अभिनेय से सजी फिल्म 'रुस्तम' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लि बिल्कुल तैयार है। इस फिल्म के लिए लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

rustom- India TV Hindi rustom

लखनऊ: अक्षय कुमार के अभिनेय से सजी फिल्म 'रुस्तम' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लि बिल्कुल तैयार है। इस फिल्म के लिए लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लखनऊ जिला प्रशासन ने शहर के सभी मल्टीप्लेक्सों में 15 अगस्त के अवसर पर बॉलीवुड फिल्म 'रुस्तम' का एक शो नि:शुल्क दिखाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी राजशेखर ने बताया, "यह आम जनता में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए किया जा रहा है।"

इसे भी पढ़े:-

उत्तर प्रदेश की राजधानी में आठ मल्टीप्लेक्स में कुल 1,704 सीटें हैं। अधिकारी ने बताया कि फिल्म की टिकटें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हैं। विभिन्न सिनेमाघरों में 10 प्रतिशत सीटें 'दिव्यांगों' के लिए आरक्षित हैं और 33 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों के लिए और स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों के लिए 33 प्रतिशत सीटें हैं।

फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता, अर्जन बाजवा मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिल्म में इलियाना, अक्षय की पत्नी की भूमिका में नजर आ रही हैं। फिल्म 'रुस्तम' विवाहेतर संबंधों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसकी कहानी नौसेना अधिकारी के.एन नानावती और उनकी पत्नी के प्रेमी की हत्या पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय अपने करियर में पहली बार नौसेना के अधिकारी का किरदार निभाते दिखेंगे।

फिल्म में अपने किरदार को लेकर हाल ही में अक्षय ने कहा था कि, “भारतीय नौसेना के नियमों के बारे में जानने के लिए मैंने ना कोई किताब पढ़ी, ना कुछ विशेष सीखा और ना ही नौसेना में किसी से मिला।“ उन्होंने कहा, हालांकि, सलामी देने, बैज धारण करने, चाल-ढाल और वर्दी पहनने जैसी तमाम चीजों की बारिकियों के बारे में नौसेना के एक अधिकारी हमें बताते थे और वर्दी धारण करने के बाद मेरी चाल ही बदल जाती थी। टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Latest Bollywood News