अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटिड फिल्म केसरी का पहला गाना रिलीज हो गया है। गाने का नाम 'सानू केहेंदी' ही है। गाने में अक्षय कुमार अपने दोस्तों के साथ भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। गाने में अक्षय कुमार और उनकी सिख सेना की बॉन्डिंग नजर आ रही है।
गाने के रिलीज से पहले इसका टीजर भी रिलीज किया गया था। गाने को रोमी और ब्रजेश शांडिल्य ने गाया है और म्यूजिक तनिष्क बाग्ची ने दिया है।
पंजाबी गाना होने की वजह से अक्षय और उनकी सेना भागंड़ा करती हुई नजर आ रही हैं। गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। आपको बता दें इस गाने को सिर्फ 3 दिन में शूट किया गया है।
आपको बता दें कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है।ट्रेलर में अक्षय कुमार और उनकी 21 सिखों की सेना दिखाई गई है जो 10000 अफ्गानी लोगों से युद्ध करती है। इस युद्ध में 36 सिख रेजिमेंट ने अफगानिस्तान के इन अफगानियों से लड़ाई करते हैं। ट्रेलर में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आई हैं। लोगों को केसरी का ट्रेलर काफी पसंद आया है। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 21 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म के कई पोस्टर भी रिलीज किए गए हैं। ट्रेलर से अक्षय कुमार की एक्टिंग काफी दमदार लग रही है।
राज कंवर के असिस्टेट रह चुके अनुराग सिंह निर्देशित ये फिल्म भारतीय जांबाजों के वीरता और साहस की कहानी है। फिल्म की एक टैग लाइन है – 'आज मेरी पगड़ी भी केसरी । जो बहेगा वो लहू भी केसरी और मेरा जवाब ही केसरी' और मेरा जवाब भी केसरी। फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म का ट्रेलर:
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।
Also Read:
Total Dhamaal Box Office Collection: अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी
श्रद्धा कपूर के जन्मदिन पर आएगा 'शेड्स ऑफ साहो चैप्टर 2', फिल्म में दिखेगा एक्ट्रेस का एक्शन अवतार
Latest Bollywood News