ट्विटर पर अश्लील फोटो पोस्ट करने पर ऋषि कपूर के खिलाफ मामला दर्ज
ऋषि कपूर के खिलाफ ट्विटर पर अश्लील तस्वीर पोस्ट करने के मामले में FIR दर्ज हुई है।
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर अक्सर अपने ट्वीट की वजह से चर्चा में रहते हैं। मगर इस बार ऋषि कपूर को अपने ट्वीट की वजह से मुसीबत में घिर गए हैं। ऋषि कपूर के खिलाफ ट्विटर पर अश्लील तस्वीर पोस्ट करने के मामले में FIR दर्ज हुई है।
'जय हो फाउंडेशन' एनजीओ के अध्यक्ष अफरोज मलिक ने कहा, "हम आपसे पोस्को (यौन उत्पीड़न से बच्चों की सुरक्षा) के तहत ट्विटर अकाउंट पर नाबालिग बच्चे की नग्न, अश्लील तस्वीर पोस्ट करने के लिए ऋषि कपूर के खिलाफ मामला दर्ज करने और आईटी एक्ट लगाने का अनुरोध करते हैं।"
राम रहीम केस में ट्वीट करके फंसे सिद्धार्थ मल्होत्रा
इस संबंध में शिकायत बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स की साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। 'जय हो फाउंडेशन' महाराष्ट्र स्थित एक एनजीओ है, जो महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत पंजीकृत है।
बयान के मुताबिक, "ऋषि कपूर के ट्विटर पर 26 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसका मतलब है कि यह अश्लील तस्वीर 26 लाख से ज्यादा लोगों ने देखी होगी।"
मामला तूल पकड़ने लगा तो ऋषि ने वो तस्वीर ट्विटर से हटा दी, मगर एक और वीडियो ऋषि ने ट्विटर पर पोस्ट किया है।
ऋषि कपूर ने कल बच्चे की तस्वीर शेयर करने से पहले राधे मां, नित्यानंद, आसाराम और राम रहीम की तस्वीरें पोस्ट करके सभी को फ्रॉड कहा था। ऋषि ने सरकार से गुजारिश की थी कि सभी को पकड़ कर जेल में डाल देना चाहिए। यहां पढ़िए पूरी खबर
(इनपुट- आईएनएस)