A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Filmfare Glamour & Style Awards 2019: आयुष्मान खुराना, सैफ अली खान सहित इन सितारों ने जीते अवार्ड्स

Filmfare Glamour & Style Awards 2019: आयुष्मान खुराना, सैफ अली खान सहित इन सितारों ने जीते अवार्ड्स

सैफ अली खान, आयुष्मान खुराना सहित कई बॉलीवुड सितारों ने Filmfare Glamour & Style Awards 2019 जीते। जानिए पूरी विनर लिस्ट।

Filmfare Glamour & Style Awards 2019- India TV Hindi फिल्मफेयर ग्लैमरस एंड  स्टाइल अवार्ड्स 2019

मंगलवार की रात को मुंबई में छठवें फिल्मफेयर ग्लैमरस एंड स्टाइल अवार्ड्स 2019 हुए। इन अवार्ड्स में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पहुंचे। मलाइका अरोड़ा, आलिया भट्ट, राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना सहित कई सितारों ने शिरकत की। हर सेलिब्रिटी अपने ग्लैमरस अवतार में कहर बरपा रहे थे। इस अवार्ड नाइट में कई सितारे अपने घर यह अवार्ड्स ले गए। आइए आपको इन अवार्ड्स की पूरी विनर लिस्ट बताते हैं।

विनर लिस्ट:

रिस्क टेकर ऑफ द ईयर
राजकुमार राव

इमर्जिंग फेस ऑफ फैशन
अनन्या पांडे

वूमेन ऑप स्टाइल एंड सब्सटेंस
दिया मिर्जा

फिट एंड फेब्यूलस
कृति सेनन

हॉटस्टेपर ऑफ द ईयर( फीमेल)
कियारा आडवाणी


हॉटस्टेपर ऑफ द ईयर( मेल)
कार्तिक आर्यन

द स्पेशलिस्ट
मनीश मल्होत्रा

दीवा ऑफ द ईयर
मलाइका अरोड़ा

मोस्ट स्टाइलिश स्टार(फीमेल)
आलिया भट्ट

मोस्ट स्टाइलिश स्टार(मेल)
आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना

स्टाइल आइकन
सैफ अली खान

सैफ अली खान

मोस्ट ग्लैमरस स्टार(फीमेल)
अनुष्का शर्मा

मोस्ट ग्लैमरस स्टार(मेल)
वरुण धवन

आलिया भट्ट और वरुण धवन

Latest Bollywood News