तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म रश्मि राकेट के अडिटर अजय शर्मा ने दस दिन तक कोरोना से जंग लड़ने के बाद आखिरकार हार मान ली। अजय कोरोना संक्रमित थे और अस्पताल में भरती थे। उनका ऑक्सीजन लेवल काफी नीचे चला गया था और इसीलिए फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर उनके लिए ऑक्सीजन की गुहार भी लगाई थी।
एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर ने ट्वीट करके अजय शर्मा के निधन पर दुख व्यक्त किया है - श्रिया ने लिखा है - टूट गई हूं मैं, हमने आज अजय शर्मा को खो दिया। वो एक बेहतरीन एडिटर ही नहीं इंसानियत का हीरा भी थे।
अजय शर्मा तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म रश्मि रॉकेट में बतौर एडिटर काम कर रहे थे। इससे पहले वो रणबीर कपूर की फिल्म जग्गा जासूस, कारवां, अनुराग कश्यप की फिल्म लूडो, और कियारा आडवाणी की फिल्म इंदू की जवानी के लिए भी काम कर चुके हैं। उन्होंने सुपरहिट वेब सीरीज बंदिश बेंडिट्स में भी एडिटिंग का काम किया है।
अजय के निधन से बॉलीवुड में शोक का माहौल पसर गया है। एक एक करके बॉलीवुड के लोग मरते जा रहे हैं औऱ इंडस्ट्री इनकी भरपाई कैसे कर पाएगी, ये सोचने का विषय है।
पिछले दिनों बेहतरीन एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल की भी कोरोना के चलते मौत हो गई थी। इसी हफ्ते निक्की तंबोली के भाई और पिया बाजपेयी के भाई ने भी कोरोना के चलते दम तोड़ दिया था।
Latest Bollywood News