A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड महिला सशक्तीकरण दिखाता है 'मर्दानी 2' में मेरा किरदार : रानी मुखर्जी

महिला सशक्तीकरण दिखाता है 'मर्दानी 2' में मेरा किरदार : रानी मुखर्जी

 बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी हालिया रिलीज 'मर्दानी 2' को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं। 

<p><strong style="color: #333333; font-family: sans-serif,...- India TV Hindi  बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी हालिया रिलीज 'मर्दानी 2' को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं। 

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी हालिया रिलीज 'मर्दानी 2' को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने का मकसद महिलाओं के प्रति बढ़ते यौन अपराध जैसे बढ़ते खतरे से अवगत कराना है। रानी के अनुसार, फिल्म महिला सशक्तीकरण को दिखाने का कार्य करती है। एक हफ्ते में 'मदार्नी 2' ने 28.05 करोड़ रुपये की कमाई की है।

रानी ने कहा, "'मर्दानी 2' समाज का और हम जिस समय में रह रहे हैं उसका प्रतिबिंब है। मुझे खुशी है कि फिल्म देश भर के दर्शकों तक पहुंची क्योंकि इसमें एक महत्वपूर्ण संदेश है। फिल्म बनाने का हमारा मकसद महिलाओं और लड़कियों के प्रति बढ़ते यौन अपराध जैसे बढ़ते खतरे से देश को अवगत कराना है।"

रानी इस बात से भी खुश है कि इस फिल्म से डेब्यू कर रहे दो लोग निर्देशक गोपी पुथ्रन और खलनायक की भूमिका निभा रहे विशाल जेठवा को भी सराहना मिल रही है।

Latest Bollywood News

Related Video