फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने 'तूफान' फिल्म की तारीफ की, लिखा ये पोस्ट
अभिनेता फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने फरहान की 'तूफान' फिल्म की तारीफ करते हुए अभिनेता की लगन और मेहनत का भी जिक्र किया है।
अभिनेता फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' रिलीज होते ही धूम मचा रही है। ये फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और लोगों को खूब पसंद आ रही है। सुबह से ही इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। वहीं अब फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने फरहान की 'तूफान' फिल्म की तारीफ करते हुए अभिनेता की लगन और मेहनत का भी जिक्र किया है।
Toofan Movie Review: 'अज्जू भाई' से 'अजीज अली' बनने तक का सफर, बॉक्सर बनकर छा गए फरहान अख्तर
शिबानी दांडेकर ने इंस्टाग्राम पर फरहान की बॉक्सिंग ड्रेस में तस्वीर अपने साथ शेयर करते हुए लिखा- 'आपकी यात्रा को इतने करीब से देखना किसी विशेषाधिकार से कम नहीं है। आपने किरदार की त्वचा में ढलने के लिए अकल्पनीय लंबाई तक गए, आपने तब तक हार नहीं मानी जब तक आपको उसकी प्रामाणिक आवाज नहीं मिली, आप अपने दिमाग को सबसे अंधेरी जगहों पर ले गए, और आपने हर एक दिन अपने शरीर का परीक्षण किया।'
शिबानी ने आगे लिखा- 'खून, पसीना, घूंसे, शाब्दिक वार थे लेकिन आपने दृढ़ता, धीरज, धैर्य, लचीलापन के साथ वापसी की। धीरे-धीरे रेखाएं धुंधली हो गईं और आप सचमुच अज्जू भाई उर्फ अजीज अली बॉक्सर में रूपांतरित हो गए! आज, अपने सबसे खास दिन पर आपके लिए मैं अपना सारा प्यार भेज रही हूं। मैं तूफान के जादू को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकी। आप पर गर्व है फरहान! लव यू।'
शिबानी के इस प्यार भरे पोस्ट पर अभिनेता फरहान अख्तर ने भी कमेंट किया। फरहान ने लिखा- 'अगर तुम ना होती तो ये सब संभव ना हो पाता। लव यू।' शिबानी के इस पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज ने कमेंट किया है। अभिनेता सिद्धान्त चतुर्वेदी ने दिल वाला इमोजी बनाया। इसके अलावा वीजे अनूषा ने भी दिल वाला इमोजी बनाया।
Toofan Twitter Reaction: फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' को देखने के बाद लोगों का आया ये रिएक्शन
आपको बता दें, फरहान अख्तर की 'तूफान' फिल्म 16 जुलाई को रिलीज हुई है। राकेश ओमप्रकाश द्वारा निर्देशित ये फिल्म डोंगरी के एक गुंडे अजीज अली (फरहान अख्तर) के बारे में है, जो एक बॉक्सर के रूप में सफलता पाता है, और केवल एक गलती से सबकुछ खो देता है। फिल्म ड्रामा पैदा करती है, क्योंकि अजीज सभी बाधाओं के खिलाफ वापसी करने की कोशिश करता है। फिल्म में फरहान की प्रेमिका की भूमिका में मृणाल ठाकुर और अजीज के कोच के रूप में परेश रावल हैं।