A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जब अक्षय कुमार को फैंस ने जस्टिन बीबर समझकर घेर लिया

जब अक्षय कुमार को फैंस ने जस्टिन बीबर समझकर घेर लिया

जस्टिन बीबर इन दिनों अपने 'पर्पड वर्ल्ड टूर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। आज वह मुंबई के डी.वाय. पाटिल स्टेडियम में प्रस्तुति देने वाले हैं। इसे लेकर उनके भारतीय फैंस बेसद उत्साहित नजर आ रहे हैं। लेकिन हाल ही में अक्षय कुमार उनके फैंस के बीच...

akshay- India TV Hindi akshay

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय पॉप सिंगर और ग्रैमी अवार्ड विजेता जस्टिन बीबर इन दिनों अपने 'पर्पड वर्ल्ड टूर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। आज वह मुंबई के डी.वाय. पाटिल स्टेडियम में प्रस्तुति देने वाले हैं। इसे लेकर उनके भारतीय फैंस बेसद उत्साहित नजर आ रहे हैं। जस्टिन मंगलवार देर रात मुंबई पहुंचे, इस दौरान उनके सभी फैंस एयरपोर्ट के बाहर खड़े उनका इंतजार कर रहे है। लेकिन तभी बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार वहां पहुंच गए और बीबर के फैंस के बीच घिर गए। दरअसल अक्षय को देखकर फैंस को लगा कि वह जस्टिन बीबर हैं। बता दें कि अक्षय मंगलवा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे थे और मुंबई वापस लौटते हुए वहां बीबर के फैंस ने उन्हें एयरपोर्ट पर बीबर समझ लिया।

जस्टिन के फैंस मंगलवार की सुबह से ही एयरपोर्ट पर उनके पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन तभी बीबर की जगह अक्षय वहां पहुंच गए और फैंस ने बीबर समझकर उनकी गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया। गौरतलब है कि अक्षय अपनी आगामी फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' के सिलसिले में मोदी से बात करने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। उनकी यह फिल्म मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की ओर दर्शकों का ध्यान खीचती है।

वहीं दूसरी तरफ जस्टिन बीबर पहली बार भारत में अपना सिंगिंग कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं। इस लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। देशभर में फैंस कोने कोने से उनकी प्रस्तुति देखने के लिए मुंबई पहुंचे हैं। जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट की जितनी महंगी टिकट उतनी सुविधा

Latest Bollywood News