नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर और राजकुमार राव के अभिनय से सजी फिल्म 'फन्ने खां' को लेकर पिछले कुछ वक्त से काफी चर्चा सुनने को मिल रही है। हाल ही में इसका टीजर और पोस्टर जारी किया गया था, लेकिन अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। फिल्म में अनिल कपूर एक ऐसे शख्स के किरदार में नजर आए हैं, जिनकी बेटी सिंगर बनना चाहती है, लेकिन उसकी जिंदगी में मोटपे और गरीबा जैसी कई मुश्किलें हैं। इन सबके बावजूद एक मामूली टैक्सी ड्राइवर फन्ने खां अपनी बेटी को किसी भी हाल में एक बेहतरीन सिंगर बनाना चाहता है।
फिल्म की ज्यादातक कहानी अनिल कपूर के इर्द गिर्द घूमती है, जो खुद ऑर्केस्ट्रा में गाने गाया करता था। वह सोचता है कि, मैं खुद तो मोहम्मद रफी नहीं बन पाया, लेकिन अपनी बेटी को तो लता मंगेश्कर बनाकर ही रहूंगा। इसके बाद अपने इस सपने को पूरा करने के लिए फन्ने खां कुछ भी करने को तैयार हो जाता है। एक दिन वह राजकुमार राव के साथ मिलकर मशहूर सिंगर बेबी सिंह यानी ऐश्वर्या राय को किडनैप कर लाता है।
इसके बाद ट्रेलर में कई दिलचस्प मोड़ दिखाए गए हैं। जो कहीं इमोशनल कर रहे हैं तो कहीं आपके चेहरों पर मुस्कान ला देंगे। राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, "बस जिसके साथ जा आ जाए ना, उसे कहते हैं फन्ने खां।" फिल्मकार अतुल मांजरेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म डच फिल्म 'एवरीबडीज फेमस' का हिंदी वर्जन है। फिल्म 3 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Latest Bollywood News