मुकेश छाबड़ा की बहन ममता हांडा 'बी यू- घर की बात' चैट शो करेंगी होस्ट, शो को लेकर शेयर की दिलचस्प बातें
ममता हांडा के शो में हिना खान, करिश्मा तन्ना, मौनी रॉय, सुनील ग्रोवर जैसे सितारे मेहमान बनकर पहुंचे हैं।
बी यू -घर की बात के साथ मुकेश छाबड़ा की बहन ममता हांडा आपके पसंदीदा सेलेब्स के साथ अनोखा चैट शो लेकर आ रही हैं। दो बच्चों की परवरिश और एक होममेकर होने के बाद ममता हांडा ने आखिरकार अपने सपने को जीने का फैसला किया है। उन्होंने अपना खुद का यू ट्यूब चैनल लॉन्च करने का फैसला किया और कई सेलेब्स के इंटरव्यू करके उनसे घर की बात की। उनके गेस्ट मौनी रॉय, सुनील ग्रोवर, हिना खान, सुरभि-समृद्धि, करिश्मा तन्ना आदि हैं। ममता हांडा, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की बड़ी बहन हैं।
इंडिया टीवी से बात करते हुए मुकेश छाबड़ा ने बताया कि वो अपनी बहन के इस चैट शो से काफी खुश हैं। मुकेश छाबड़ा ने कहा- ''मुझे ये जानकर बहुत खुशी हो रही है कि मेरी बहन ने पहल की, क्योंकि इतने साल बाद जब बच्चे बड़े हो गए तो उसे लगा कि उसे अब कुछ करना चाहिए, जिससे और लोग मोटिवेट हों। ये पूरी तरह से उसी का आइडिया था और मैं इससे बहुत खुश हूं।''
इंडिया टीवी से मुकेश छाबड़ा की बहन और शो की होस्ट ममता हांडा ने भी खास बातचीत की।
ममता से जब पूछा गया कि शो का नाम किसने दिया- बी यू- घर की बात। तो ममता ने कहा- ''नाम मेरे भाई (मुकेश छाबड़ा) ने मुझे सजेस्ट किया, क्योंकि मेरा जो कॉन्सेप्ट था वो इस नाम से रिलेट करता है। क्योंकि जो हमारा शो है वो इसी पर है कि जो सेलेब्स हैं वो घर पर कैसे रहते हैं और कैसे बात करते हैं।''
ममता हांडा ने कहा- ''शो आइडिया बहुत पहले से मेरे मन में था, बचपन से ही मैं कुछ क्रिएटिव करना चाहती थी, फिर मैं बच्चों की अपब्रिंगिग में बिजी हो गई, अब बच्चे बड़े हो गए हैं तो मुझे लगा कि कुछ करना चाहिए। ये आइडिया मैंने भाई (मुकेश छाबड़ा) से शेयर किया, फिर उसने मेरी हेल्प की।''
पूरा शो आईफोन से शूट हुआ है, इसके पीछे की वजह के बारे में बात करते हुए ममता हांडा ने बताया- ''मैं एक तरह से अपने को टेस्ट कर रही थी कि मैं कर पा रही हूं या नहीं कर पा रही हूं, उतना प्रोफेशनली मैं अभी नहीं करना चाहती थी। इसे मैं बहुत सिंपल रखना चाहती थी। घर की बात थी तो सिंपल तरीके से ही शूट करना चाहती थी, आगे मैं इसे और प्रोफेशनल तरीके से करूंगी, लेकिन अभी शुरुआती कदम था इसलिए मैंने सोचा कि अभी इसे सिंपल रखते हैं।''
ममता हांडा को उम्मीद है कि व्यूवर्स को उनका ये शो पसंद आएगा।
वहीं सिद्धार्थ शुक्ला की निधन की खबर पर ममता हांडा ने कहा कि वो बहुत शॉक्ड हैं और अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि वो नहीं रहें। ममता ने कहा- मुझे सिद्धार्थ शुक्ला का काम बहुत पसंद आता था। ये बहुत शॉकिंग है।