Trolls से परेशान हो जाती थीं एक्ट्रेस ईशा गुप्ता, अब करती हैं ये काम
इन दिनों ईशा गुप्ता अपनी अपकमिंग मूवी 'वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड' का प्रमोशन कर रही हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर भी अहम भूमिका में हैं।
नई दिल्ली: 'जन्नत 2' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) इन दिनों सुर्खियों में हैं। इसकी वजह है, उनका ट्रोलर्स को लेकर प्रतिक्रिया देना। जी हां, ईशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं, लेकिन अन्य एक्टर्स की तरह ही वह भी कभी-कभी ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। ईशा ने हाल ही में यह बताया है कि आखिर वह कैसे खुद को ट्रोल्स के शिकार से बचाती हैं।
आपको बता दें कि आज कल ईशा अपनी अपकमिंग मूवी 'वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड' का प्रमोशन करने में जुटी हुई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह ट्रोल्स के साथ कैसे डील करती हैं। 'राज 3', 'हेराफेरी 3' और 'टोटल धमाल (219)' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस ईशा का कहना है कि ट्रोलर्स की सबसे बड़ी परेशानी यही है कि वे दूसरों की खुशियों से जलते हैं। अगर आप कुछ भी अच्छा या बुरा करते हैं तो उन्हें (ट्रोलर्स) को दिक्कत होने लगती है।
ईशा ने आगे बताया कि उनकी जिंदगी में ट्रोलर्स की कोई अहमियत नहीं है, ऐसे में वह किसी और को शब्दों के जरिए खुद को दुखी होने का हक कैसे दे सकती हैं! इसके साथ ही ईशा ने अपने उन दिनों को भी याद किया, जब वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर परेशान हो जाती थीं।
जानकारी के मुताबिक, 'वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड' एक बॉलीवुड ड्रामा मूवी है, जिसे अशोक नंदा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में ईशा के अलावा अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में हैं।
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें-
Also Read:
अब कगंना रनौत ने तापसी पन्नू को दी सलाह- मजाक उड़ाने के बाद रिेएक्शन के लिए रहें तैयार