ईशा गुप्ता ने नाइजीरिया के फुटबॉलर एलेक्जेंडर इवोबी पर नस्लभेदी टिप्पणी करने को लेकर माफी मांगी है। इस मामले में सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हुई थी। ईशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर व्हाट्सएप चैट का एक स्नैपशॉट शेयर किया था, जिसके बाद से उनकी सोशल मीडिया पर आलोचना की जा रही थी। इस चैट में एलेक्जेंडर इवोबी की उनके प्रदर्शन को लेकर आलोचना की गई थी।
चैट में ईशा के दोस्तों ने इवोबी को 'गोरिल्ला' बताया और कहा कि उनके लिए क्रमिक विकास (इवोलूशन) रुक गया है। इस पर ईशा कहती हैं, "हाहा..मुझे नहीं पता कि उन्हें मैदान से बाहर क्यों नहीं रखा गया।"
इसके बाद कई लोगों ने ईशा की 'गैरजानकारी' के लिए आलोचना की जिसका शिकार होने का वह खुद भी दावा कर चुकी हैं।
इसके बाद ईशा ने ट्विटर पर माफी मांगते हुए कहा, "दोस्तों मुझे खेद है कि आपको लगा कि यह नस्लभेदी टिप्पणी है। एक खेल प्रेमी के रूप में मैंने यह गलत किया। मुझे माफ करें दोस्तों। इस मूर्खता को माफ कर दें।"
ईशा ने कहा कि उन्हें यह महसूस नहीं हुआ था कि यह बातचीत नस्लभेदी प्रतीत हो सकती है।
आपको बता दें कि ईशा की फिल्म 'टोटल धमाल' 22 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है।
(IANS इनपुट के साथ)
Also Read:
Manikarnika Collection: कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' की कमाई 40 करोड़ के पार
कंधे की समस्या से जूझ रहे हैं अनिल कपूर, इलाज के लिए जाएंगे जर्मनी
मोटी होने के कारण लगता था कि मैं कभी एक्ट्रेस नहीं बन सकती: सारा अली खान
Latest Bollywood News