एकता कपूर (Ekta Kapoor) का शो 'कसौटी ज़िंदगी के' (Kasautti Zindagii Kay) टीआरपी चार्ट पर अपना कमाल लगातार दिखा रहा है। हाल ही में शो में कोमोलिका के रोल में दिखने वाली हिना खान ने शो को गुडबाय कहा था और अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो प्रेरणा का रोल निभाने वाली एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) पर शो छोड़ने वाली हैं। हालांकि इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ''एरिका जल्द कसौटी जिंदगी के 2 को छोड़ने वाली हैं। हालांकि इसका कोई कारण नहीं बताया गया है।'' टेब्लॉयड को सूत्र ने बताया- ''राइटर्स अभी सोच रहे हैं कि उनके ट्रैक को कैसे खत्म किया जाए। वो अभी सोच रहे हैं कि एरिका को रिप्लेस किया जाएगा या नहीं।''
शो के बारे में बात करें तो आइकॉनिक कैरेक्टर मिस्टर बजाज की एंट्री जल्द होने वाली है। ऑरिजनल कसौटी में प्रेरणा के दामाद का रोल निभाने वाले करण सिंह ग्रोवर इस बार मिस्टर बजाज का रोल करेंगे। इस रोल के लिए करण वाही, एज़ाज खान, हितेन तेजवानी, नकुल मेहता, करण पटेल, कुशाल टंडन का नाम सामने आ रहा था।
कुछ दिनों पहले एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर अनाउंस किया था कि मिस्टर बजाज के किरदार की एंट्री होने वाली है। उन्होंने प्रेरणा और मिस्टर बजाज की एक क्लिप भी शेयर की थी।
फैंस शो में नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।