नई दिल्ली: इमरान हाशमी को नई फिल्म 'फादर्स डे' मिल गई है। फिल्म को शांतनु बागची डायरेक्ट करेंगे। यह फिल्म भारत के जासूस सूर्यकांत भंडे पाटिल की जिंदगी पर आधारित होगी, जिन्होंने 120 बच्चों के किडनैपिंग केस को मुफ्त में सुलझाया था। फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श मे ट्वीट किया- 'इमरान हाशमी फादर्स डे में होंगे। यह फिल्म भारत के जासूस सूर्यकांत भंडे पाटिल की जिंदगी पर आधारित होगी, जिन्होंने 120 बच्चों के किडनैपिंग केस को मुफ्त में सुलझाया था। एडमैन शांतुन बागची डायरेक्ट करेंगे...रीतेश शाह फिल्म की कहानी लिखेंगे... इमरान हाशमी, प्रिया गुप्ता और कल्पना उदयवर इसे प्रोड्यूस करेंगे...2019 में शुरू होगी।'
इमरान ने भी यह खबर अपने ट्विटर अकाउंट पर कंफर्म करते हुए लिखा- 'यह घोषणा करते हुए उत्साहित हूं कि मैं फादर्स डे का हिस्सा हूं, जो भारत के जासूस सूर्यकांत भंडे पाटिल की जिंदगी पर आधारित होगी. सूर्यकांत ने 120 बच्चों के किडनैपिंग केस को मुफ्त में सुलझाया था। '
इसके अलावा इमरान 'चीट इंडिया' में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर और श्रेया घनवंतरी होंगी। यह श्रेया की पहली फिल्म है। इसे इमरान हाशमी, टी-सीरीज और Ellipsis Entertainment साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी। इसे सौमिक सेन डायरेक्ट कर रेह हैं। सौमिक ने 'एंथॉनी कौन है?' और 'मीराबाई नॉटआउट' जैसी फिल्मों का स्क्रीनप्ले लिखा है। 2014 में उन्होंने 'गुलाब गैंग' को डायरेक्ट किया था। साथ ही इस फिल्म की स्क्रीनप्ले भी उन्होंने लिखी थी और गाने कंपोज किए थे।
ये भी पढ़ें-
शाहरुख खान की वेब सीरीज "बार्ड ऑफ ब्लड" में दिखेंगे इमरान हाशमी!
पूरी हुई इमरान हाशमी और ऋषि कपूर की फिल्म ‘बॉडी’ की शूटिंग
Latest Bollywood News