A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड इमरान हाशमी के बेटे अयान 5 साल बाद कैंसर से हुए मुक्त, एक्टर ने जाहिर की खुशी

इमरान हाशमी के बेटे अयान 5 साल बाद कैंसर से हुए मुक्त, एक्टर ने जाहिर की खुशी

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के बेटे अयान हाशमी 5 साल बाद कैंसर मुक्त हो गए हैं। इमरान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बात की जानकारी दी।

 Emraan Hashmi son Ayaan declared cancer free after 5 years- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Emraan Hashmi son Ayaan declared cancer free after 5 years

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के बेटे अयान हाशमी 5 साल बाद कैंसर मुक्त हो गए हैं। इमरान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। अयान अभी 8 साल के हैं और पिछले चार साल से उनका इलाज चल रहा था।

इमरान ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे अयान के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "आज, इलाज के पांच साल के बाद अयान को कैंसर मुक्त करार दिया गया है। यह भी एक अलग ही यात्रा रही। आप सभी की दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। कैंसर से लड़ रहे सभी के साथ हमारी दुआएं और प्रेम, विश्वास हमें बहुत दूर तक ले जाता है। आप भी ये जंग जीत सकते है।"

फरवरी 2010 में जन्मे अयान के कैंसर का पता साल 2014 की शुरुआत में चला था। वह इमरान और उनकी पत्नी परवीन साहनी की संतान हैं। इमरान ने अपने बेटे की कैंसर से जंग पर एक किताब 'द किस आफ लाइफ' भी लिखी है।

इमरान की आने वाली फिल्म 'चीट इंडिया' है, जो 18 जनवरी को रिलीज हो रही है।

(IANS इनपुट के साथ)

Also Read:

'गली बॉय' का एंथम सॉन्ग 'अपना टाइम आएगा' हुआ रिलीज, रणवीर सिंह ने गाया रैप

'टोटल धमाल' से सामने आया अजय देवगन का लुक, साथ नजर आएं हॉलीवुड के सुपरस्टार क्रिस्टल

सारा अली खान और मीरा राजपूत ने इस तरह मनाई लोहड़ी, देखिए इनसाइड पिक्चर्स

Latest Bollywood News