A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड VIDEO: इमरान हाशमी के 6 साल के बेटे ने दिया बाघ बचाने का संदेश

VIDEO: इमरान हाशमी के 6 साल के बेटे ने दिया बाघ बचाने का संदेश

इमरान हाशमी के 6 साल के बेटे अयान ने बाघ को बचाने का संदेश दिया है। इमरान के बेटे अयान ने एक वीडियो के जरिए पहली बार स्क्रीन पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

emraan- India TV Hindi emraan

मुंबई: विश्व बाघ दिवस के मौके पर इमरान हाशमी के 6 साल के बेटे अयान ने बाघ को बचाने का संदेश दिया है। इमरान के बेटे अयान ने एक वीडियो के जरिए पहली बार स्क्रीन पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस वीडियो में वह बाघ को बचाने का संदेश दे रहे हैं। इस वीडियो में अयान अन्य बच्चों के साथ पशु जीवन और पर्यावरण रक्षा के महत्व पर जोर देते दिख रहे हैं। इमरान ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, “अयान ने छह साल की उम्र में स्क्रीन पर पहली बार अपनी मौजूदगी दर्ज कराई...मैंने भी पहली बार इसी उम्र में कैमरे का सामना किया था।“

इसे भी पढ़े:-

इस लघु फिल्म का निर्माण अभिनेत्री दिया मिर्जा की कंपनी बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने किया है। वीडियो का मकसद बच्चों के जरिए बाघ एवं पर्यावरण संरक्षण के संबंध में एक सरल और महत्वपूर्ण संदेश लोगों तक पहुंचाना है।

अभिनेत्री दीया मिर्जा भी विश्व बाघ दिवस के अवसर पर बाघ और प्रकृति संरक्षण पर एक फिल्म प्रदर्शित करने जा रही हैं। यह उनका पहला निर्देशन है। फिल्म का उद्देश्य विभिन्न आयु समूह के बच्चों की आवाजों के जरिए बाघ और प्रकृति संरक्षाण को लेकर एक महत्वपूर्ण संदेश देना है।

दीया ने एक बयान में कहा कि यह उनके जीवन के सबसे खूबसूरत अनुभवों में से एक है। इस पहल में अपने भविष्य की पीढ़ी को शामिल करना बहुत खुशी देने वाला है । फिल्म की पटकथा कारा तेजपाल और साहिल संघा ने लिखी है और बॉर्न फ्री इंटरटेनमेंट ने इसका निर्माण किया है।

Latest Bollywood News