नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दौर में कई ऐसी फिल्में की है, जिसकी वजह से इंडस्ट्री में उन्हें सीरियल किसर का टैग मिल चुका है। लेकिन कुछ वक्त पहले ही उन्होंने कहा था कि वह अपनी इस इमेज को तोड़ना चाहते हैं। हालांकि उन्हें लंबे से ऐसी किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया है। सिर्फ इतना ही नहीं इमरान अब 'राज' और 'मर्डर' फ्रेंचाइजी के दूसरे सीक्वल का भी हिस्सा नहीं बनना चाहते। उनका कहना है कि वह अब ऐसी फिल्में करना चाहते हैं, जो उनकी विचारधारा से मेल खाती हो।
इमरान ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा, "एक ऐसा समय था जब मैं बिना जांच-परख के किसी भी फिल्म पर काम करने लगता था। उस समय मैं घर बैठना नहीं चाहता था, लेकिन अब मैं सिर्फ अच्छी कहानियों पर ही ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।" उन्होंने कहा, "मैं वह नहीं हूं, जो पांच-छह साल पहले था। इसलिए, जब लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं 'राज' या 'मर्डर' करूंगा, तो मुझे नहीं लगता कि मुझे ये फिल्में करनी चाहिए। मैं ऐसी फिल्में करना चाहूंगा, जो मेरी विचारधारा से मेल खाती हों।" ('मिस्टर नटवरलाल' के बाद अमिताभ को दी गई थी ये सलाह)
गौरतलब है कि इमरान हाशमी इन दिनों मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'बादशाहो' के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके अलावा अजय देवगन, विद्युत जामवाल, ईशा गुप्ता, इलियाना डिक्रूज और संजय मिश्रा जैसे सितारे भी मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं। हाल ही में इमरान इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में ही राजधानी पहुंचे थे। बता दें कि 'बादशाहो' इसी शुक्रवार, 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
Latest Bollywood News