मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी के छह वर्षीय बेटे अयान ने 'किड्स फॉर टाइगर्स' नामक वीडियो के जरिए पहली बार स्क्रीन पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस वीडियो में वह बाघ को बचाने का संदेश दे रहे हैं। दीया मिर्जा द्वारा निर्देशित इस वीडियो में अयान अन्य बच्चों के साथ पशु जीवन और पर्यावरण रक्षा के महत्व पर जोर देते दिख रहे हैं।
इमरान ने ट्विटर पर लिखा "अयान ने छह साल की उम्र में स्क्रीन पर पहली बार अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। मैंने भी पहली बार इसी उम्र में कैमरे का सामना किया था"।
इस लघु फिल्म का निर्माण अभिनेत्री दिया मिर्जा की कंपनी 'बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' ने किया है।
वीडियो का मकसद बच्चों के जरिए 'बाघ एवं पर्यावरण संरक्षण' के संबंध में एक सरल और महत्वपूर्ण संदेश लोगों तक पहुंचाना है। वहीं दीया मिर्जा ने भी वीडियो साझा करते हुए कहा, "'किड्स फॉर टाइगर्स' कुछ महत्वपूर्ण बात कहना चाहते हैं। इसे देखें और साझा करें"।
Latest Bollywood News