टीवी क्वीन एकता कपूर सेरोगेसी के जरिए मां बन गई हैं। 27 जनवरी को उनके घर बेबी बॉय ने जन्म लिया। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, एकता जल्द अपने बच्चे को घर लाएंगी।
आपको बता दें कि 2017 में एकता के भाई तुषार कपूर भी सेरोगेसी के जरिए पिता बने थे। उनके बेटे का नाम लक्ष्य कपूर है, जो एकता के बहुत करीब है। हालांकि अपने बच्चे के बारे में एकता ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
एकता अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लक्ष्य के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
एकता और तुषार से पहले भी कई बॉलीवुड स्टार सेरोगेसी के ज़रिए पेरेंट्स बन चुके हैं। करण जौहर के जुड़वां बच्चे यश और रूही, शाहरुख खान का बेटा अबराम, आमिर खान का बेटा आज़ाद, सोहेल खान का बेटा युवान सेरोगेसी के ज़रिए ही पैदा हुए हैं।