A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड एकता कपूर ने ऑफिस में बेटे रवि के लिए खोला क्रेच

एकता कपूर ने ऑफिस में बेटे रवि के लिए खोला क्रेच

एकता कपूर बेटे रवि को अपने साथ ऑफिस लेकर जाने लगी हैं ताकि वह उनके साथ समय व्यतीत कर सकें। उन्होंने ऑफिस में क्रेच खोला है अब।

Ekta kapoor- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Ekta kapoor

एकता कपूर(Ekta kapoor) कुछ समय पहले सेरोगेसी के जरिए मां बनी हैं। बेटे के साथ समय बिताने और साथ रखने के लिए एकता अपने बेटे को ऑफिस ले जाने लगी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एकता ने अपने ऑफिस में क्रेच खोला है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एकता ने अपने ऑफिस में ही क्रेच खोला है। एकता ने कहा- उन्हें यह इतनी जल्दी करने का गम है। इस बारे में द डेली से बात करते हुए उन्होंने कहा- मैंने अपने ऑफिस में क्रेच खोला है। मेरा बेटा बड़ा भी हो जाएगा तो भी यह क्रेच खुला रहेगा। क्योंकि वर्किंग महिलाओं के अपने बच्चों के आस-पास होना जरुरी होता है। मुझे अपने ऑफिस में क्रेच पहले ही बनवा लेना चाहिए था। मुझे इस बात का दुख है कि मैंने यह पहले क्यों नहीं किया।

एकता ने कहा- जीवन के इस समय में मैं अपने बेटे के साथ सबसे ज्यादा समय बिताना चाहती हूं। इन दिनों में पहले की तुलना में ऑफिस से जल्दी आने की कोशिश करती हूं। मैं रवि को ऑफिस लाती रहती हूं और वह टीम के साथ समय व्यतीत करता है। मुझे मेरी टीम और मां से बहुत सपोर्ट मिलता है तो जब भी मैं मीटिंग में बिजी होती हूं ये लोग रवि को संभालते हैं। वह अभी सिर्फ 3 महीने का है लेकिन उसने मेरे कलीग को दोस्त बना लिया है। वह ऑफिस में लोगों को पहचानता है।

आपको बता दें एकता कपूर कई शो प्रोड्यूस कर चुकी हैं। क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कसम से, कुसुम जैसे कई टीवी सीरियल एकता के पॉपुलर हुए हैं।

टीवी शो के साथ एकता कपूर का अपना वेब चैनल ALTBalaji भी है। वह बैक टू बैक सीरीज बनाती रहती हैं।

Also Read:

विज्ञापन से कमाई के मामले में टॉप पर पहुंचे अक्षय कुमार, जानिए पूरी लिस्ट में कौन कौन शामिल

सलमान खान की फिल्म 'भारत' बिना किसी कट के सेंसर से हुई पास!

Latest Bollywood News