A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड दिव्येंदु शर्मा ने कहा- किसान आंदोलन ने मेरी फिल्म 'मेरे देश की धरती' को अहम बना दिया

दिव्येंदु शर्मा ने कहा- किसान आंदोलन ने मेरी फिल्म 'मेरे देश की धरती' को अहम बना दिया

 फिल्म दिव्येंदु द्वारा निभाई गई युवा इंजीनियर अजय की जिंदगी पर आधारित है, जो प्रेरणादायक है। 

 दिव्येंदु शर्मा, divyendu sharma- India TV Hindi Image Source : INSTA- DIVYENDU SHARMA  दिव्येंदु शर्मा

मुंबई: एक्टर दिव्येंदु शर्मा का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म 'मेरे देश की धरती' वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन के बीच प्रासंगिक है। फिल्म दिव्येंदु द्वारा निभाई गई युवा इंजीनियर अजय की जिंदगी पर आधारित है, जो प्रेरणादायक है। दिव्येंदु ने कहा, "यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है और इसलिए मैं इस फिल्म को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हूं। मैं वास्तव में चाहता हूं कि यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे, खासकर किसानों तक, हमने फिल्म में जो कुछ भी किया है, इससे शायद उनकी समस्या का हल नहीं हो सकता, लेकिन यह उन्हें प्रेरित कर सकता है कि किस तरह से उनकी सहायता हो सकती है।"

गुरु रंधावा के नए वीडियो में अल्ट्रा-ग्लैम अवतार में नजर आईं मृणाल ठाकुर

उन्होंने आगे कहा, "यह मेरे लिए और विशेष रूप से वर्तमान परिदृश्य को लेकर काफी खास है, किसानों के साथ क्या हो रहा है, यह अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है।"

'पवित्र रिश्ता' एक्टर करणवीर मेहरा ने गर्लफ्रेंड निधि संग दिल्ली के गुरुद्वारे में गुपचुप की शादी, देखिए तस्वीरें

फिल्म में अनंत विधात, अनुप्रिया गोयनका भी हैं, और फराज हैदर द्वारा निर्देशित और वैशाली सरवनकर द्वारा निर्मित है। इसमें इनामुलहक, बृजेंद्र काला, राजेश शर्मा, अतुल श्रीवास्तव और फारुख जाफर भी हैं।

माइनस 9 डिग्री में शूट करके गुरु रंधावा का हुआ बुरा हाल, नाक से निकला खून शेयर की तस्वीर

(इनपुट-आईएएनएस)

Latest Bollywood News