दिशा सालियान की मौत के बाद भी एक्टिव था उनका फोन, पुलिस ने दी ये सफाई
सुशांत के साथ काम कर चुकी दिशा सालियान ने 8 जून की रात कथित तौर पर बहुमंजिला इमारत से कूदकर खुदकुशी कर ली थी।
सुशांत सिंह राजपूत निधन मामले की जांच कर रही सीबीआई को दिशा सालियान से जुड़ी एक बड़ी जानकारी मिली है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक दिशा के निधन के बाद भी उनका फोन एक्टिव था, और इंटरनेट यूज किया गया था। बता दें, सुशांत के साथ काम कर चुकी दिशा सालियान ने 8 जून की रात कथित तौर पर बहुमंजिला इमारत से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। अब दिशा के फोन की डिटेल्स सामने आई है जिससे पता चल रहा है कि दिशा के निधन के बाद भी उनका फोन एक्टिव था। बताया जा रहा है कि 15 और 17 जून को दिशा के फोन से इंटरनेट चलाया गया था।
सवाल यही उठता है कि दिशा का फोन उनके निधन के बाद किसने इस्तेमाल किया होगा, क्या फोन पुलिस कस्टडी में था? अगर था तो पुलिस के पास से फोन का इस्तेमाल किसने किया होगा?
जीन्यूज इंडिया डॉट कॉम' के मुताबिक दिशा की मौत के बाद न केवल उनका फोन स्विच ऑन था, बल्कि 9 जून से 17 जून के बीच फोन से इंटरनेट कॉल की गई थी। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, भले ही मुंबई पुलिस जल्दी से उस स्थान पर पहुंच गई थी जहां दिशा गिरी पड़ी थीं, लेकिन उन्होंने उनका फोन अपने कब्जे में नहीं लिया था।
'टाइम्सऑफइंडिया डॉट कॉम' की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने जांच के प्रोटोकॉल के तहत दिशा की मौत के बाद उनका फोन स्विच ऑन किया था। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सुशांत की पूर्व प्रबंधक के फोन के डेटा रिकॉर्ड से पता चला है कि उनके निधन के नौ दिन बाद तक इंटरनेट का इस्तेमाल किया गया था।
इस बीच, नेटिजन्स यह आरोप लगा रहे हैं कि दिशा की मौत के पीचे कोई साजिश है। वे यह भी कयास लगा रहे हैं कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत का संबंध उनकी पूर्व मैनेजर दिशा की मौत से है, जिनकी मौत छह दिन पहले हुई थी।
मुंबई पुलिस ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने ही दिशा का फोन डेटा लेने के लिए ऑन किया था, और फोन ऑन होते ही इंटरनेट अपने आप चलने लगता है। मुंबई पुलिस ने कहा है कि उन्होंने किसी कॉल या मैसेज का जवाब नहीं दिया है। सारी डिटेल्स पुलिस ने रिकॉर्ड में रखी हैं।
सुशांत के फ्लैटमेट, कर्मियों से फिर पूछताछ, वॉटरस्टोन रिसॉर्ट भी पहुंची CBI