A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड दिशा पटानी ने खोला राज, इसलिए नहीं बनना चाहती थीं अभिनेत्री

दिशा पटानी ने खोला राज, इसलिए नहीं बनना चाहती थीं अभिनेत्री

'एम.एस.धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं अभिनेत्री दिशा पटानी कुछ वक्त से अपनी भारतीय-चीनी आगामी फिल्म 'कुंग फू योगा' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह दिग्गज अभिनेता जैकी चेन के साथ नजर आएंगी। दिशा का कहना है कि...

disha- India TV Hindi disha

नई दिल्ली: पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'एम.एस.धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं अभिनेत्री दिशा पटानी कुछ वक्त से अपनी भारतीय-चीनी आगामी फिल्म 'कुंग फू योगा' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह दिग्गज अभिनेता जैकी चेन के साथ नजर आएंगी। दिशा का कहना है कि अभिनेत्री बनने के बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था क्योंकि वह बहुत शर्मीली लड़की थीं।

इसे भी पढ़े:-

यह पूछे जाने पर क्या वह शुरू से अभिनेत्री ही बनना चाहती थीं, दिशा ने कहा, "नहीं यह योजना नहीं थी। मैं बहुत शर्मीली थी और 16 साल की उम्र तक मेरे दोस्त भी नहीं बने थे। मैंने कभी भी कैमरे के सामने अभिनय करने या कैमरे के सामने कुछ और करने के बारे में नहीं सोचा था। मैं बेहद शर्मीली लड़की थी।"

दिशा ने बताया कि बड़ी होने के दौरान उनके मन में वायुसेना पायलट बनने का ख्याल आता था। लेकिन, उन्होंने कहा कि भाग्य को यही (अभिनय) मंजूर था। उन्हें मौका मिला जिसे उन्होंने लपक लिया और फिर धीरे-धीरे अभिनय में रुचि पैदा हो गई।

दिशा 'कुंग फू योगा' में पुरातत्वविद् बनी हैं। उनकी यह फिल्म 28 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच साथ मिलकर 3 फिल्मों को बनाने का समझौता हुआ था। यह फिल्म उसी परियोजना का हिस्सा है।

स्टेनली टोंग द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमायरा दस्तूर और सोनू सूद भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।

Latest Bollywood News