A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड दिशा पटानी ने रैंप पर लगाई आग

दिशा पटानी ने रैंप पर लगाई आग

बॉलीवुड फिल्म एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली खूबसूरत अभिनेत्री दिशा पटानी ने इंडिया कॉट्योर वीक (आईसीडब्ल्यू) 2017 में मानव गंगवानी के शो के लिए शो स्टॉपर के रूप में रैंपवॉक करके शो में चार चांद लगा दिए।

disha patanai _india tv- India TV Hindi disha patanai _india tv

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली खूबसूरत अभिनेत्री दिशा पटानी ने इंडिया कॉट्योर वीक (आईसीडब्ल्यू) 2017 में मानव गंगवानी के शो के लिए शो स्टॉपर के रूप में रैंपवॉक करके शो में चार चांद लगा दिए। काले परिधान के साथ सजा मांग टीका दिशा की खूबसूरती में और भी इजाफा कर रहा था।

दिशा ने नई दिल्ली में फैशन वीक के दूसरे दिन रैंप वॉक के बाद संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि मांग टीके ने मेरी खूबसूरती को एक अलग लुक दिया है। मुझे मांग टीका पसंद है। इससे चेहरे का आकर्षण काफी बढ़ जाता है।"

disha patani _india tv

कंगना रनौत और कई अन्य सेलेब्रिटीज को स्टाइल कर चुके गंगवानी ने अपना कलेक्शन 'इंडिया एट द रेट 70' पेश किया था।

उन्होंने आईएएनएस से कहा, "मानव गंगवानी (ब्रांड) की शिल्पशाला के इस कलेक्शन की प्रेरणा भारत के विभिन्न क्षेत्रों से ली गई है। मैंने विभिन्न क्षेत्रों के डिजाइन के तत्वों को अपने कलेक्शन में शामिल किया है, जैसे कि कश्मीर का जामवार, राजस्थान की बांधनी और वाराणासी का ब्रोकेड।"

disha patani _india tv

disha patani _india tv

लुक बदलने जा रहे हैं अल्लू अर्जुन

​सोफिया हयात की प्रेरणा बनीं शबाना

Latest Bollywood News