A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड डिस्कवरी चैनल ने भारत में पूरे किए 20 साल

डिस्कवरी चैनल ने भारत में पूरे किए 20 साल

नई दिल्ली: भारत में अपने 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर डिस्कवरी चैनल ने देश की कुछ बेहतरीन कहानियों समेत अपने कुछ सबसे शानदार कार्यक्रमों को विशेष रूप से प्रदर्शित करने की योजना बनाई

डिस्कवरी चैनल ने भारत...- India TV Hindi डिस्कवरी चैनल ने भारत में पूरे किए 20 साल

नई दिल्ली: भारत में अपने 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर डिस्कवरी चैनल ने देश की कुछ बेहतरीन कहानियों समेत अपने कुछ सबसे शानदार कार्यक्रमों को विशेष रूप से प्रदर्शित करने की योजना बनाई है।

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के दर्शकों का मनोरंजन करने वाले तथा प्राकृतिक इतिहास, विग्यान, तकनीक, रोमांच, वन्यजीव, अस्तित्व और इंजीनियरिंग के क्षेत्र से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का 15 अगस्त से दो दिनों तक प्रसारण किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में इंडिया इमर्जेज: एक विजुअल हिस्ट्री कार्यक्रम भी शामिल है।

भारत में डिस्कवरी चैनल के कार्यक्रम हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और बांग्ला में प्रसारित किए जाते हैं। चैनल ने फेसबुक पर एक विशिष्ट कम्युनिटी बनाई है जिसके भारत में 74 लाख प्रशंसक हैं।

डिस्कवरी नेटवक्र्स- एशिया पैसिफिक के दक्षिण एशिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं महाप्रबंधक राहुल जौहरी ने कहा, डिस्कवरी चैनल ने भारत में लाखों दर्शकों पर काफी प्रभाव छोड़ा है। भारत में लोगों से लगातार मिल रहे अपार प्रेम के कारण ही हमें प्रोत्साहन मिलता है कि हम तथ्यात्मक मनोरंजन की सीमाओं से आगे जाए और देशभर की बेहतरीन कहानियां लेकर आएं।

Latest Bollywood News