A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड नीरज वोरा के निधन पर अक्षय कुमार ने इस तरह दी श्रद्धांजलि

नीरज वोरा के निधन पर अक्षय कुमार ने इस तरह दी श्रद्धांजलि

अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि उन्होंने फिल्म निर्माता और अभिनेता नीरज वोरा की वजह से कॉमेडी शैली में कदम रखा।

akshay kumar,neeraj vora- India TV Hindi akshay kumar,neeraj vora

मुंबई: लोगों को अपनी फिल्मों के जरिए हंसाने वाले मल्टीटैलेंटेड लेखक, निर्देशक और एक्टर नीरज वोरा का गुरुवार सुबह निधन हो गया। नीरज कई महीनों से कोमा में थे। नीरज के छोटे भाई ने बताया कि अब वो नहीं रहे। छोटे भाई उत्तांक वोरा ने बताया कि अंधेरी के अस्पताल में सुबह तड़के 4 बजे नीरज का निधन हो गया। वे 54 साल के थे। उनके जाने से अभिनेता अक्षय कुमार बेहद दुखी हैं। अभिनेता का कहना है कि उन्होंने फिल्म निर्माता और अभिनेता नीरज वोरा की वजह से कॉमेडी शैली में कदम रखा। अक्षय ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि वोरा कई प्रतिभाओं के धनी थे।

उन्होंने ट्वीट किया, "कॉमेडी में आने के मुख्य कारणों में से एक, बहुआयामी प्रतिभाशाली व्यक्ति, लेखक, निर्देशक, अभिनेता नीरज वोरा के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं। वह खुद अपने आप में ही एक लघु फिल्म उद्योग थे। उनसे बहुत कुछ सीखा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"

अक्षय और वोरा ने 'अवारा पागल दीवाना', 'दीवाने हुए पागल', 'अजनबी', 'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' जैसी फिल्मों में साथ काम किया। 'रंगीला' के लेखक, 'फिर हेरा फेरी' के निर्देशक और 'बोल बच्चन' के अभिनेता वोरा ने कई फिल्मों में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

Latest Bollywood News