A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड दिनेश विजान ने कहा- ओटीटी, सैटेलाइट राइट्स ने प्रोड्यूसर्स के जोखिम को कम कर दिया है

दिनेश विजान ने कहा- ओटीटी, सैटेलाइट राइट्स ने प्रोड्यूसर्स के जोखिम को कम कर दिया है

दिनेश का मानना है कि किसी फिल्म का थिएटर में रिलीज होना ही उसकी 'सच्ची अवधारणा' है।

दिनेश विजान - India TV Hindi Image Source : TWITTER दिनेश विजान 

मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार दिनेश विजान 'बदलापुर', 'बाला' और 'स्त्री' सहित कई फिल्मों का निर्माण किया है। वह इस बात से सहमत हैं कि डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स के आने से किसी निर्माता के लिए जोखिम काफी हद तक कम हो गया है। विजान कहते हैं, "डिजिटल का योगदान काफी ज्यादा है, लेकिन मैं यह मानता हूं कि दर्शकों का किसी फिल्म के लिए थिएटर में जाना, फिल्म को देखना, अधिक चुनौतीपूर्ण काम है क्योंकि आपको अपने दर्शकों को थिएटर तक लाना पड़ता है ताकि वह फिल्म को देखे और इसे पसंद करे।"

दिनेश का मानना है कि किसी फिल्म का थिएटर में रिलीज होना ही उसकी 'सच्ची अवधारणा' है।

वह आगे कहते हैं, "यह एक बहुत ही प्रतिक्रियाशील माध्यम है, लेकिन हां डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स के आगमन से थिएटर के मुकाबले जोखिम काफी हद तक कम हुआ है। लेकिन थिएटर में किसी फिल्म के रिलीज होने की बात ही कुछ और है। यह अपने पीछे कई सारी यादें छोड़ जाती है।"

दिनेश की अगली फिल्म 'रूही' है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 11 मार्च को रिलीज हुई है।

Latest Bollywood News