A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड आखिर क्यों दिलजीत दोसांझ अब भी खुद को नहीं मानते स्टार

आखिर क्यों दिलजीत दोसांझ अब भी खुद को नहीं मानते स्टार

दिलजीत दोसांझ अब केवल पंजाबी फिल्मों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उन्हें 'उड़ता पंजाब' और 'फिल्लौरी' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा जा चुका है। दिलजीत ने अपनी अदाकारी और जादूई आवाज से करोड़ो लोगों को अपनी दीवाना बनाया है। दिलजीत का कहना है कि...

Diljit Dosanjh- India TV Hindi Diljit Dosanjh

नई दिल्ली: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ अब केवल पंजाबी फिल्मों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उन्हें 'उड़ता पंजाब' और 'फिल्लौरी' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा जा चुका है। दिलजीत ने अपनी अदाकारी और जादूई आवाज से करोड़ो लोगों को अपनी दीवाना बनाया है। दिलजीत का कहना है कि वह अब भी खुद को स्टार नहीं मानते हैं। यह पूछने पर कि दर्शकों और प्रशंसकों द्वारा पसंद किए जाने के बाद भी क्या उनका मानना है कि उन्होंने स्टारडम प्राप्त नहीं किया है, दिलजीत ने कहा, "नहीं मैं अभी स्टार नहीं हूं। अभी मैं ऐसा महसूस नहीं करता।"

दिलजीत ने वर्ष 2011 में 'द लायन ऑफ पंजाब' के साथ करियर की शुरुआत की थी और वर्ष 2016 में 'उड़ता पंजाब' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने 'प्रॉपर पटोला', 'दिस सिंह इज सो स्टाइलिश', 'डू यू नो' और '5 तारा' जैसे चर्चित गीत भी गाए हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लंबा रास्ता तय करना है। अभी वह समय नहीं आया है कि पीछे देखूं और सोचूं कि कहां से शुरुआत की थी, क्या किया है या कहां पहुंचा हूं। मैं जब 60 वर्ष का हो जाऊंगा, तब देखूंगा कि मैंने कहां से शुरुआत की थी और क्या किया है।"

बॉलीवुड में लोकप्रियता हासिल करने के बाद क्या पंजाबी फिल्में उनके लिए पीछे छूट गईं हैं, इस सवाल पर दिलजीत ने कहा, "नहीं, इस साल मेरी दो हिंदी फिल्में रिलीज होंगी, लेकिन पंजाबी फिल्मों के लिए मेरा प्यार अधिक है। इस साल मेरी पंजाबी फिल्म 'रंगरूट' रिलीज होगी। यह पहले विश्व युद्ध पर आधारित है। हर साल मेरी एक पंजाबी फिल्म आएगी।" वह टेलीविजन और फिल्म, दोनों को मजबूत माध्यम मानते हैं। वह गायन के रियलिटी शो राइजिंग स्टार के दूसरे सीजन में मेंटॉर की भूमिका में नजर आएंगे।

उन्होंने कहा, "अच्छी फिल्में लोगों के दिमाग पर छाप छोड़ती हैं। फिल्म की अपनी शानदार यात्रा है और टेलीविजन त्वरित प्रतिक्रिया है। मैं यह शो कर रहा हूं क्योंकि जैसे ही मैं मंच पर प्रस्तुति देता हूं, मुझे तुरंत प्रतिक्रिया मिलती है।" आगामी बायोपिक 'सूरमा' में वह पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान संदीप सिंह की भूमिका निभाते दिखेंगे। इसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू भी हैं। वह कृति सेनन के साथ 'अर्जुन पटियाला' में भी दिखेंगे।

Latest Bollywood News