A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में मची भगदड़, जानिए क्या थी वजह

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में मची भगदड़, जानिए क्या थी वजह

दिल्ली के नॉर्थ कैंपस कॉलेज में चल रहे फेस्ट के दौरान स्टूडेंट्स और आयोजकों को इन दिनों कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दिलजीत दोसांझ को बीच में ही अपना परफोर्मेंस छोड़ना पड़ा।

Diljit Dosanjh- India TV Hindi Diljit Dosanjh

नई दिल्ली: दिल्ली के नॉर्थ कैंपस कॉलेज में चल रहे फेस्ट के दौरान स्टूडेंट्स और आयोजकों को इन दिनों कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बीते रविवार को दिल्ली के किरोड़ी मल कॉलेज में म्यूजिक कंपोज़र सचिन-जिगर को आमंत्रित किया गया था, जिसे बाद में उन्होंने प्रबंधकिय मुद्दों के कारण रद्द कर दिया। अब एक और ऐसा ही वाकया सोमवार को भी देखने को मिला। इसमें पंजाबी फिल्मों के जाने माने अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ को बीच में ही अपना परफोर्मेंस छोड़ना पड़ा। दरअसल सोमवार को दिलजीत दोसांझ दिल्ली के हंसराज कॉलेज में परफोर्म करने के लिए पहुंचे। यहां सिलेंडर लीक होने के कारण काफी भगदड़ मच गई, जिसके बाद दिलजीत को केवल 15 मिनट बाद ही अपना शो रद्द करना पड़ा।

दिलजीत ने की भीड़ से गुजारिश

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक दिलजीत अपनी परफोर्मेंस देने के लिए करीब 2 बाद देर से कैंपस में पहुंचे। इस बीच वहां मौजूद भारी भीड़ ने स्टेज के पास लगे बैरिकेट्स को तोड़ दिया। दरअसल इसमें भीड़ दो हिस्सों में बटी हुई थी, जिसमें एक भाग में कॉलेज के लड़के और लड़कियां थे, जिन्होंने दिलजीत के आने से पहले ही बैरिकेट्स को तोड़ दिया था। दूसरे हिस्से में अभिनेता के क्रू मेंबर्स और टीचर्स मौजूद थे, जो दिलजीत को देखने आई भीड़ को मैनेज करने में व्यस्त थे। इसके बाद जैसे ही दिलजीत स्टेज पर पहुंचे उन्होंने सबसे पहले गुजारिश करते हुए कहा, "कृप्या धक्का मत दो, आराम से एंजॉय करो, मान जाओ।"

अगली स्लाइड में भी पढ़े पूरा मामला:-

Latest Bollywood News