A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अस्पताल से सामने आई दिलीप कुमार की लेटेस्ट तस्वीर

अस्पताल से सामने आई दिलीप कुमार की लेटेस्ट तस्वीर

बॉलीवुड के मशहूर अभिना दिलीप कुमार इस वक्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट हैं। पानी की कमी की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में खबर आई कि उनकी किडनी काम नहीं कर रही है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

eilip kumar- India TV Hindi eilip kumar

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर अभिना दिलीप कुमार इस वक्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट हैं। पानी की कमी की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में खबर आई कि उनकी किडनी काम नहीं कर रही है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी तबीयत अब पहले से बेहतर हैं। दिलीप कुमार की एक ताजा तस्वीर भी सामने आई है जिसमें वो बैठे हुए नजर आ रहे हैं, और काफी ठीक लग रहे हैं।

आपको बता दें, बुधवार को दिलीप कुमार की तबीयत खराब हुई थी, और उन्हें अस्पताल में रखा गया था। गुरुवार को उनकी तबीयत और बिगड़ गई और उन्हें कुछ घंटों के लिए आईसीयू में रखा गया था। लेकिन अब दिलीप की हालत में सुधार दिखाई दे रहा है।

एक्ट्रेस सायशा की मां शाहीन ने ट्वीट करके दिलीप करके तबीयत की जानकारी दी। सायशा ने भी ट्वीट करके कहा था कि यूसुफ अंकल जल्दी ठीक हो जाएंगे।

दिलीप के फैन सोशल मीडिया पर लगातार उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इससे पहले 94 साल के दिलीप कुमार को दिसंबर में भी पैर में सूजन और दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वो जल्द ही ठीक होकर घर वापस आ गए थे।

दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने दी तबीयत की जानकारी 

दिलीप कुमार ने अपने फिल्मी करियर में 'मुगले आजम', 'मधुमती', 'देवदास' और 'गंगा जमुना' जैसी बेहतरीन फिल्में की हैं। ज्यादातर दर्द भरी फिल्में करने की वजह से उन्हें ट्रैजेडी किंग दिलीप कुमार के नाम से भी जाना जाता रहा है।

दिलीप कुमार का नाम वास्तविक नाम मोहम्मद यूसुफ खान है। दिलीप का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर में हुआ था। करीब 6 दशक तक दिलीप ने फिल्मों में अभिनय किया। दिलीप को 8 बार फिल्मफेयर से नवाजा जा चुका है। दिलीब को साल 1991 में पद्मभूषण सम्मान दिया गया था। साल 1994 में दिलीप को दादा साहब फाल्के सम्मान से नवाजा गया था। दिलीप कुमार राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। वो साल 2000 से 2006 तक  राज्यसभा के सदस्य मनोनीत किए गए थे।

11 अक्टूबर 1966 को उन्होंने 25 साल की सायरा बानो से शादी की थी, उस वक्त दिलीप की उम्र 44 साल की थी। दिलीप कुमार अपने जमाने के मोस्ट एलिजिबल बैचलर के रूप में जाने जाते थे। जब दिलीप ने शादी का ऐलान किया तो उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई। दोनों का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था।

दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल पर अक्सर सायरा बानो का जिक्र होता है।

लीलावती अस्पताल में एडमिट हैं दिलीप कुमार

Latest Bollywood News