नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ गई है, वे डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। दिलीप को निमोनिया की शिकायत हो गई थी। दिलीप कुमार के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ये जानकारी मिली है।
ट्विटर में लिखा है कि उन्हें निमोनिया हो गया था, डॉक्टर ने घर में ही आराम करने की सलाह दी गई है। उनकी सभी रिपोर्ट्स अब नॉर्मल है, तबीयत भी सुधर रही है।
ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार 94 साल के हैं। कुछ समय पहले भी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। उस वक्त दिलीप कुमार के खून में पोटेशियम और क्रिएटिनिन का स्तर काफी बढ़ गया था। लेकिन फिर उनकी तबीयत में सुधार हो गया और वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए।
उस वक्त दिलीप कुमार से मिलने शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा भी उनके घर पहुंचे थे।
Latest Bollywood News