नई दिल्ली: अपनी बेसुरी आवाज के कारण चर्चा में आई ढिंचैक पूजा ने पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रखा है। बेशक उनका अंदाज बेहद बेसुरा है लेकिन इसके बावजूद भी उनके फॉलोअर्स की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है, दरअसल ढिंचैक पूजा के यूट्यूब पेज पर से पूरा कॉन्टेंट गायब हो गया है। हालांकि अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह कोई तकनीकि समस्या है या इसे गूगल ने जानबूझकर हटा दिया है। वैसे बता दें कि खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कॉपीराइट की शिकायत की वजह से इन वीडियोज को हटा दिया गया है। यह मामला कटप्पा सिंह नाम के एक शख्स ने दर्ज करवाया है। इसी के बाद यूट्यूब ने उन्हें हटा दिया है।
कटप्पा की शिकायत के कारण अब सोशल मीडिया पर भी एक बार ढिंचैक पूजा का इसकी वजह से मजाक बनाया जा रहा है। लेकिन ढिंचैक पूजा के कॉन्टेंट हटाए जाने से उनके फैंस को काफी झटका लगा है। उन्होंने सिर्फ अपनी बेसुरी आवाज के दम पर ही खूब लोकप्रियता हासिल की है। लोगों ने उनके नाम पर चुटकुले तक बनाने शुरु कर दिए है। बेशक ढिंचैक पूजा का कितना ही मजाक बनाया गया हो, लेकिन उनके पेज को सब्सक्राइब करने वालों की संख्या लगातर बढ़ती ही जा रही थी। हाल ही में उन्होंने अपना एक नया गाना 'दिलों का स्कूटर' भी रिलीज किया था।
हालांकि इसके बाद उनके खिलाफ बिना हेलमेट पहने स्कूटर चलाने को लेकर दिल्ली पुलिस में शिकात भी दर्ज हुई। वैसे ये किसी तकनीकी गलती से डिलीट हुआ हो चाहे गूगल ने जानबूझकर किया हो, लेकिन इससे उनके आलोचकों और संगीत प्रेमियों को जरूर राहत मिल गई है। टाइगर श्रॉफ ने खोला राज, इस गाने में हुई सबसे ज्यादा परेशानी
pooja
अगली स्लाइड में भी पढ़ें:-
Latest Bollywood News