A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Aap Ki Adalat: धर्मेंद्र ने बताया क्यों छोड़ी थी 'जंजीर', जिसने बनाया था अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार

Aap Ki Adalat: धर्मेंद्र ने बताया क्यों छोड़ी थी 'जंजीर', जिसने बनाया था अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार

इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में धर्मेंद्र ने बताया कि उन्हें 'जंजीर' उनकी कजिन के कारण छोड़नी पड़ी थी। बाद में 'जंजीर' को अमिताभ बच्चन ने किया था, जिससे वो सुपरस्टार बन गए।

Dharmendra- India TV Hindi Dharmendra

नई दिल्ली: इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में धर्मेंद्र ने बताया कि उन्हें 'जंजीर' उनकी कजिन के कारण छोड़नी पड़ी थी। बाद में 'जंजीर' को अमिताभ बच्चन ने किया था, जिससे वो सुपरस्टार बन गए। धर्मेंद्र ने बताया- ‘’मैंने ‘जंजीर’ की कहानी 17,500 रुपये देकर सलीम (खान) से खरीदी थी। प्रकाश मेहरा ने यह कहानी मुझसे ली। मैं यह रोल करने वाला था लेकिन मेरी कजिन सिस्टर का प्रकाश मेहरा से झगड़ा हुआ था, इसलिए मैंने वह फिल्म छोड़ दी। मेहरा ने देवानंद, राजकुमार को ऑफर किया, लेकिन यह उसके (अमिताभ बच्चन) मुकद्दर में गया, आज वो जंजीर के रोल से जाने जाते हैं।''

दरअसल, धर्मेंद्र की कजिन सिस्टर, प्रकाश मेहरा के पास एक फिल्म लेकर गई थीं, जिसे उन्होंने करने से मना कर दिया था। इस बात से उनकी बहन नाराज थीं। इसलिए उन्होंने धर्मेंद्र को प्रकाश मेहरा के साथ काम करने के लिए मना कर दिया था। शो में धर्मेंद्र ने कहा- ''मैं फिल्म करना चाहता था, लेकिन मेरी बहन ने मुझे इमोशनल कर दिया। मेरे परिवार ने भी कहा कि यह फिल्म मत करो। प्रकाश मेहरा संग मैंने इस फिल्म की तैयारी शुरू कर दी थी। वह मुझे बताते थे कि ये सीन ऐसे होगा।''

अमिताभ बच्चन को दिलवाई थी शोले:
83 साल के अभिनेता ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने ‘शोले’ का जय वाला किरदार अमिताभ बच्चन को दिलवाया और बाद में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह रोल उन्हें क्यों नहीं दिलवाया। धर्मेंद्र ने कहा- ‘शोले’ में जय का रोल मैंने अमिताभ को दिया, यह बात मैंने कभी कहा नहीं, अमिताभ खुद कहते हैं- धर्मेंद्र ने मुझे दिया। यह रोल शत्रु को जा रहा था, शत्रु ने बाद में आकर मुझसे कहा- पा’जी आपने मुझे यह रोल क्यों नहीं दिया। मैंने कहा, वो पहले आए इसलिए उन्हें पहले यह रोल मिल गया।

अमर, अकबर, एंथनी को क्यों किया मना:
फिल्म ‘अमर, अकबर, एंथनी’ फिल्म में काम ना करने को लेकर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा- ‘’उस समय मैं डबल शिफ्ट में 16-20 घंटे रोज काम करता था, फिल्म ‘चाचा-भतीजे’ और‘धर्मवीर’ के लिए। उसी दौरान मनमोहन देसाई ने ‘अमर, अकबर, एंथनी’ के लिए मुझे ऑफर दिया, मैंने मना कर दिया। इस इंडस्ट्री में अहंकारी लोग बहुत हैं, इसके बाद हमारे रास्ते अलग-अलग हो गये।‘’

वीरू को मानते हैं अपना बेस्ट रोल:
धर्मेंद्र ने अपने अब तक के बेस्ट रोल के ‘शोले’ के वीरू के बारे में बात करते हुए कहा- ‘’आज तक मुझे वीरू का रोल सबसे अच्छा लगा, और उस समय ऐसी खबर थी कि मुझे गब्बर या ठाकुर का रोल देने वाले थे, अब बताइए ऐसे वीरू का अच्छा रोल छोड़कर मैं वो रोल क्यों करूंगा। पीछे हाथ बांधे हुए या फिर खैनी खाते हुए? वीरू का रोल कलरफुल था।‘’

Also Read: Aap Ki Adalat: धर्मेंद्र ने खोले जिंदगी के कुछ दिलचस्प राज, बताई फिल्मी दुनिया से लेकर निजी जिंदगी की कहानी

Also Read: धर्मेंद्र ने ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा से कहा, ‘मुझे शराब पीती हुई औरतें अच्छी नहीं लगतीं’

Latest Bollywood News