चेन्नई: दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता विजय देवराकोंडा के अभिनय से सजी तेलुगू रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' इन दिनों चर्चा में आ गई है। इस फिल्म को जल्द ही कई भाषाओं में बनाया जाने वाला है। यह फिल्म देवदास की कहानी का आधुनिक स्वरूप में चित्रण है। फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "रीमेक के अधिकार अभी तक नहीं बेचे गए हैं, लेकिन कई भाषाओं में रीमेक बनाने को लेकर बातचीत हो रही है और इसमें हिंदी भी शामिल है। अगर फिल्म का हिंदी रीमेक होता है तो निर्देशक इसका निर्देशन एक बार फिर करने के लिए उत्सुक हैं।"
'अर्जुन रेड्डी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बाजार समीक्षक त्रिनाथ के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में पहले सप्ताह में 31 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। त्रिनाथ ने बताया, "ये आंकड़ें वास्तव में असाधारण हैं। फिल्म ने दुनियाभर में रिलीज के पहले सप्ताह में 31 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर ली है। फिल्म को मिल रही सकारात्मक प्रक्रिया कि लिए धन्यवाद। उम्मीद है कि फिल्म 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करेगी।"
संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म में शालिनी पांडे और राहुल रामाकृष्णा भी हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिनेता धनुष ने फिल्म के तमिल रीमेक के अधिकार खरीद लिए हैं। (कंगना ने लगाए ऋतिक पर गंभीर आरोप, एक्स-वाइफ सुजैन ने दिया करारा जवाब)
Latest Bollywood News