A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड साउथ स्टार धनुष की तमिल फिल्म #Pattas का फर्स्ट Look आया सामने, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

साउथ स्टार धनुष की तमिल फिल्म #Pattas का फर्स्ट Look आया सामने, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

धनुष हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने 'रांझणा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्टिंग के अलावा वह सिंगिंग और डायरेक्शन भी करते हैं।

Dhanush first look in Pattas- India TV Hindi Image Source : TWITTER Dhanush first look in Pattas

मुंबई: साउथ स्टार धनुष (Dhanush) की अपकमिंग मूवी 'पट्टास' में उनका लुक सामने आ गया है। धनुष के बर्थडे पर इसे रिलीज किया गया है। पीले रंग के चश्मे और स्टाइलिश हेयरस्टाइल में वह कूल लग रहे हैं और सोशल मीडिया पर #Dhanush भी ट्रेंड करने लगा।

जानकारी के अनुसार, इस फिल्म में धनुष के अपोजिट स्नेहा और मेहरीन पीरजादा नजर आएंगी। इसे एस दुराई डायरेक्ट कर रहे हैं।

धनुष सिर्फ साउथ ही नहीं, बल्कि हिंदी फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं। उन्होंने सोनम कपूर के साथ 'रांझणा' फिल्म में काम किया है। इसके अलावा वह बहुत अच्छे सिंगर भी हैं। वे 'कोलावरी डी' गाने से काफी पॉपुलर हुए थे।

एक्टिंग और सिंगिंग के अलावा धनुष फिल्मों का निर्देशन भी करते हैं। उन्होंने 'पावर पांडी' मूवी से डायरेक्शन में डेब्यू किया। बता दें कि वे साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद भी हैं और उनका असली नाम वेंकटेश प्रभु है।

Also Read:

बेस्ट फ्रेंड कायनात सिंह को घूरते नज़र आए तैमूर अली खान, आखिर क्या है माजरा!

Happy 60th Birthday Sanjay Dutt : जानें जेल में रहते किस लड़की के दिवाने हो गए थे संजय दत्त​

Latest Bollywood News

Related Video