'धाक-ए-धुनुची' बिहार और बंगाल की पृष्ठभूमि पे आधारित एक थ्रिलर फ़िल्म है। इस फिल्म में दो कहानियों का समावेश है साथ ही दो शहरों का अनूठा संगम भी है। जहां एक तरफ एक मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमा के सृजन में तल्लीन है वहीं दूसरी तरफ एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर किसी खास केस को सुलझाने में खुद ही उलझता चला जा रहा है। अन्ततः ये फ़िल्म हमारे समाज को एक प्रेरणादायक सन्देश देती है।
'धाक-ए-धुनुची 'सीमित संसाधनों में बनी एक बेहतरीन फ़िल्म है और उम्मीद की जा रही है कि ये बिहार में एक मिल का पत्थर साबित होगी। इस फ़िल्म के लेखक - निर्देशक रुचिन वीणा चैनपुरी है जो पहले कई अंतराष्ट्रीय स्तर की शॉर्ट फ़िल्में बना चुके है। बाथटब, नाइन जैसी इनकी शॉर्ट फिल्मों की काफी तारीफ हो चुकी है और इन्हें शॉर्ट फिल्म नाइन के लिए कोशी फिल्म महोत्सव में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है।
फ़िल्म के हीरो विनीत सिंह है और दो मुख्य हीरोइन रूबी खातून और ज़िया गांगुली हैं। सहर्ष शुभम, अनूप कुमार, रंजीत राज, अमर शर्मा , विक्रान्त चौहाण, निहाल दत्ता, सुशील देव अन्य कलाकार हैं। खलनायक के रूप में गुंजन सिंह राजपूत हैं। इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर बंगाल के प्रसिद्ध संगीतकार सुवायु भट्टाचार्या हैं जबकि सिनेमेटोग्राफर ऐजाज़ हुसैन है। चार जबर्दस्त गाने, जो विभन्न रागों पे आधारित है इस फ़िल्म की खासियत है। गीत के बोल नीरज कुमार और प्राची माथुर ने लिखे हैं। फ़िल्म की शूटिंग कोलकाता, देवघर, जहानाबाद, दीघा, पटना जैसे लोकेशन्स पर हुई है।
Latest Bollywood News