ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' की शूटिंग दिल्ली में कर रही हैं। आपको पता है दिल्ली और उसके आसपास के जगहों में प्रदूषण से लोगों का जीना बेहाल है। बता दें कि प्रियंका भी दिल्ली के प्रदूषण से काफी परेशान है इसपर चींता जताते हुए एक पोस्ट डाला है। इस पोस्ट उन्होंने लिखा-
'मैं काफी हैरान हु्ं यह देखकर कि लोग पता नहीं कैसे यहां रहते हैं। मुझे शूटिंग करने में काफी दिक्कत हो रही है। भगवान की कृपा है कि हमारे पास मास्क और एयर प्यूरीफायर है लेकिन उन गरीबों और बेघर के लिए क्या। सभी लोग उनके लिए दुआ करें और साथ ही सभी लोग अपना ध्यान रखें'।
दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बचपन की फोटोज, फैंस ने पूछा- क्या आप प्रेग्नेंट हैं?
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा पिछले साल जब अपनी फिल्म द स्काई इज पिंक की शूटिंग दिल्ली कर रहीं थी तब उन्होंने यहां के प्रदूषण पर चिंता जताते हुए इस फिल्म के को-स्टार फरहान अख्तर के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें दोनों मास्क लगाए गुए नजर आ रहे थे।
Nach Baliye 9 के विजेता बने प्रिंस नरूला और युविका चौधरी, ट्रॉफी के साथ जीते 50 लाख रुपये
Latest Bollywood News