A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जानिए क्यों दीपिका ने इस अभिनेता की पत्नी बनने से कर दिया इंकार

जानिए क्यों दीपिका ने इस अभिनेता की पत्नी बनने से कर दिया इंकार

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिश्ते से तो सभी वाकिफ हैं। इनकी शादी की खबरें भी पिछले कुछ दिनों से मीडिया में छाई हुई हैं। लेकिन...

Deepika Padukone- India TV Hindi Deepika Padukone

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिश्ते से तो सभी वाकिफ हैं। इनकी शादी की खबरें भी पिछले कुछ दिनों से मीडिया में छाई हुई हैं। लेकिन पिछले दिनों खबर आई थी कि दीपिका अब रणवीर सिंह नहीं बल्कि किसी और की पत्नी बनने जा रही हैं। दरअसल हाल ही में कहा जा रहा था कि दीपिका को संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘पद्मावती’ के लिए साइन कर लिया गया है। इस फिल्म में उनके पति की भूमिका के लिए अभिनेता विक्की कौशल ने ऑडिशन दिया है। विक्की को फिल्म 'मसान' और 'रमन राघव 2.0' जैसी फिल्मों के लिए काफी सराहना हासिल हो चुकी है। लेकिन अब खबर आई है कि दीपिका ने उन्हें अपना पति बनाने और उनके साथ रोमांस करने से साफ इंकार कर दिया है।

इसे भी पढ़े:-

फिल्म में दीपिका पादुकोण पद्मावती की भूमिका निभाने वाली हैं और विक्की उनके पति राजा रावल रतन के किरदार में नजर आने वाले थे। लेकिन दीपिका ने फिल्म में उनके साथ यह भूमिका निभाने से इंकार कर दिया है। दरअसल खबरों के अनुसार इस फिल्म में दीपिका को अपने पति के साथ काफी रोमांटिक और अंतरंग सीन देने थे। ऐसे में वह चाहती हैं कि उनके पति की भूमिका कोई बड़ा अभिनेता करे। लेकिन वहीं इस बात की भी चर्चा है कि कोई भी बड़ा अभिनेता उनके इस फिल्म में उनके पति का किरदार नहीं निभाना चाहता, क्योंकि उन्हें लग रहा है कि यह काफी कमजोर किरदार है।

वैसे इस फिल्म में दीपिका के अलावा रणवीर सिंह भी होंगे। लेकिन फिल्म में इन दोनों के काफी कम सीन साथ में होंगे। इसमें इन दोनों के बीच कोई हॉट सीन भी नहीं फिल्माया जाएगा। रणवीर-दीपिका इससे पहले 'बाजीराव मस्तानी' और 'गोलियों की रासलीला रामलीला' में भी नजर आ चुके हैं।

Latest Bollywood News