A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड दीपिका पादुकोण ने 'छपाक' पर जेएनयू जाने से पड़े प्रभाव पर किया रिएक्ट

दीपिका पादुकोण ने 'छपाक' पर जेएनयू जाने से पड़े प्रभाव पर किया रिएक्ट

दीपिका पादुकोण की एसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई।

Deepika padukone- India TV Hindi दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण की एसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फिल्म छपाक बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म की रेटिंग और कलेक्शन पर असर दीपिका के जेएनयू जाने से पड़ा। दीपिका के जेएनयू पीसमार्च में जाने के बाद से सोशल मीडिया पर बॉयकॉट छपाक ट्रेंड करने लगा था। कई लोगों ने तो अपने शो ही कैंसिल कर दिए है। छपाक की रेटिंग पर और जेएनयू जाने पर दीपिका ने रिएक्ट किया है।

रेडियो चैनल को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया, उन्हें हंगामा ने उसे परेशान नहीं किया है और वह ट्रोल से अप्रभावित है। इस इंटरव्यू की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दीपिका कह रही हैं उन्होंने मेरी आईएमडीबी रेटिंग बदली है, मेरा मन नहीं। यह वीडियो काफी समय से वायरल हो रही है। अब दीपिका के फैन पेज ने यह वीडियो शेयर की है।

आईएमबीडी पर छपाक का पेज 1-स्टार रेटिंग से भरा हुआ था, सोशल मीडिया पर छपाक के बॉयकॉट करने के बाद फिल्म की ओवरऑल रेटिंग 4.4 है।  इस तथ्य के बावजूद कि फिल्म को क्रिटिक और ऑडियन्स दोनों का ही पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। आईएमबीडी पर छपाक की रेटिंग 4.6 है।

छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है। फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं। छपाक को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। 10 जनवरी को छपाक के साथ अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर भी रिलीज हुई थी।

Latest Bollywood News