नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी खूबसूरत और दिलकाश अदाओं से दुनियाभर के लोगों को अपना दीवाना बनाया है। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेहद उत्साहित रहते हैं। वह जहां भी जाती हैं सभी की नजरें सिर्फ उन्हीं पर टिक जाती हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला है। दरअसल दीपिका ने बेंगलुरु में रविवार रात अपने करीबी रिश्तेदार की शादी में हिस्सा लेकर समारोह में चार चांद लगा दिए। बता दें दीपिका इसी शहर से हैं। वह विवाह समारोह में समय पर पहुंच गईं और शुरुआत से ही शादी के रस्म-रिवाजों का लुप्त उठाया।
उन्होंने कहा कि वह इस शादी के हर पल को अपनी यादों में संजोकर रखना चाहती हैं। गौरतलब है कि दीपिका फिलहाल फिल्म संजय लीला भंसली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकालकर रिश्तदार की शादी में हिस्सा लिया। इस मौके का भरपूर लुत्फ उठाते हुए उन्होंने डांस भी किया। यह एक पारिवारिक मिलन समारोह भी था। दीपिका के परिवार का हर शख्स इस शादी में मौजूद था। दीपिका ने अपने सभी भाई-बहन और रिश्तेदारों के साथ मिलकर पुरानी यादों को ताजा किया।
दीपिका ने हाल ही में कान्स फिल्मोत्सव में अपने आकर्षक परिधान के कारण चर्चा में रही हैं। गूगल के आंकड़ों के मुताबिक, दीपिका की ड्रेस ने टॉप 5 में जगह बनाकर इंटरनेट पर सबसे अधिक खोज की जानी वाली पोशाक का खिताब अपने नाम कर लिया। विद्या बालन की फिल्म में नजर आएंगी RJ मलिष्का
Latest Bollywood News