मुंबई में कल Grazia magzine ने पहले Grazia Millennial अवार्ड्स का आयोजन किया गया। जहां बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की। दीपिका पादुकोण(Deepika padukone), करण जौहर(karan johar), जाह्नवी कपूर(Janhvi Kapoor) और अनन्या पांडे(Ananya Panday) जैसे सितारों ने शाम में चार चांद लगा दिए। अवार्ड्स नाइट में अलग-अलग कैटेगरी में लोगों को अवार्ड दिए गए। Founders, Influencers, Philanthropists, Fashion, Sports, Cinema में Millennials को सम्मानित किया गया।
इस अवार्ड में सिर्फ यंग जनरेशन को नही बल्कि हर वो व्यक्ति जिसने बदलते समय के साथ अपनी रफ़्तार बनाये रखी, नए ज़माने के साथ अपनी कलात्मता, रचनात्मकता, टैलेंट से नए आयाम स्थापित किये और समाज में योगदान किया उन्हें शामिल किया गया था।
अवार्ड्स के रेड कारपेट पर विक्की कौशल अपने भाई सनी कौशल, शोभिता धुलिपाला, हर्षवर्धन राणे, शिबानी दांडेकर, करण जौहर, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, दीपिका पादुकोण नजर आए। कई बॉलीवुड सितारे Grazia Millennial अपने घर ले गए।
विनर लिस्ट :
Millennial ऑफ द ईयर : दीपिका पादुकोण
Honorary Millennial ऑफ द ईयर : करण जौहर
एज्ड अहैड परफार्मर ऑफ द ईयर : विक्की कौशल
राइसिंग स्टार ऑफ द ईयर: जाह्नवी कपूर
नेकस्ट जनरेशन स्टार ऑफ द ईयर: अनन्या पांडे
Also Read:
श्रद्धा कपूर ने टाइट शेड्यूल से वक्त निकालकर मम्मी संग बिताया क्वालिटी टाइम
न्यूयॉर्क में दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड सुपरमॉडल केंडल जेनर के साथ खिंचवाई तस्वीर
Latest Bollywood News