A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ऑस्कर में शामिल होने की खबर पर दीपिका ने तोड़ी चुप्पी

ऑस्कर में शामिल होने की खबर पर दीपिका ने तोड़ी चुप्पी

दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने हॉलीवुड करियर को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उन्होंने पिछले दिनों रिलीज हुई अपनी हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के लिए खूब सुर्खियां बटोरी। अब आगामी हॉलीवुड फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ'...

deepika- India TV Hindi deepika

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने हॉलीवुड करियर को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उन्होंने पिछले दिनों रिलीज हुई अपनी हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के लिए खूब सुर्खियां बटोरी। अब आगामी हॉलीवुड फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ' को लेकर भी चर्चा में आ गई हैं। लेकिन हाल ही में दीपिका ने इस फिल्म की आधिकारिक रीमेक में काम करने से संबंधित खबरों का खंडन किया है। दीपिका ने हालांकि इससे भी इनकार किया है कि वह इस बार ऑस्कर में नजर आ सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:- 

दीपिका ने जिलेट वीनस ब्रीज ब्लेड के लॉन्च अवसर के दौरान कहा, "कथित रूप से कई फिल्मों में मेरे काम करने के संबंध में अफवाहें उड़ रही है। मुझे लगता है कि जब एक कलाकार को फिल्मों का प्रस्ताव मिलता है तो चाहे वह कहानी सुनना हो या फिल्म करने के बारे में हां या नहीं में जवाब देना हो, उसके साथ बहुत सी चीजें जुड़ी होती हैं।"

दीपिका के अनुसार, "मैंने हमेशा कहा है कि जब कभी मुझे किसी फिल्म का प्रस्ताव मिलेगा तो मैं इस बारे में बताऊंगी, वरना नहीं।" उन्होंने बताया कि फिलहाल वह सिर्फ फिल्म 'पद्मावती' में काम कर रही हैं।

फिल्म 'ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' से हॉलीवुड में शुरुआत करने के बाद कुछ खबरों में कहा गया कि दीपिका ऑस्कर अवार्ड के दौरान रेड कार्पेट पर नजर आ सकती हैं। दीपिका ने हालांकि इससे भी इनकार किया। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'पद्मावती' में दीपिका के अलावा रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी मुख्य भूमिकाएं निभाते हुए नजर आएंगे।

Latest Bollywood News