नई दिल्ली: विश्व स्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने वाली, बॉलीवुड की लीडिंग लेडी दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर 25 मिलियन फॉलोवर्स की संख्या अपने नाम कर ली है। विभिन्न प्लेटफार्म पर अप्रतिम लोकप्रियता हासिल करने वाली, दीपिका पादुकोण बॉलीवुड में अपने डेब्यू के साथ ही प्रशंसकों का बड़ा जमावड़ा अपने नाम करने में सफ़ल रही है। दीपिका अब तक ट्विटर पर सबसे अधिक फॉलो की जानी वाली एशियाई महिला थी और अब दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर 25 मिलियन फॉलोवर का आंकड़ा अपने नाम कर लिया है।
दीपिका पादुकोण ने 'पद्मावत' के साथ इस साल की धमाकेदार शुरुआत की थी। अभिनेत्री ने न केवल दर्शकों के दिलों को जीता बल्कि रानी पद्मिनी के अपने उपयुक्त चित्रण के लिए बेहतरीन समीक्षा भी प्राप्त की।
100 करोड़ क्लब की रानी के रूप में प्रसिद्ध, दीपिका पादुकोण की 7 फिल्में 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना चुकी हैं, जबकि उनकी हालिया रिलीज पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही थी।
इसी के साथ, दीपिका बॉलीवुड की एकमात्र अभिनेत्री है जिसने महिला नेतृत्व वाली फिल्म के साथ 300 करोड़ क्लब में प्रवेश किया था। इस साल टाइम्स की 100 प्रभावशाली लोगो की सूची में शामिल होने वाली एकमात्र अभिनेत्री का ख़िताब अपने नाम कर के दीपिका सबको गर्वित महसूस करवा चुकी है।
अभिनेत्री ने एमईटी गाला और कांन्स 2018 में अपनी शानदार उपस्थिति के साथ भी हर किसी का दिल जीत लिया था। कमर्शियल इंडस्ट्री में भी दीपिका एक पसंदीदा चेहरा है और ये ही वजह है कि आज वह सबसे अधिक फ़ीस लेने वाली अभिनेत्री में से एक है।
Latest Bollywood News